वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में एक भी ऑफ स्पिनर नहीं है। टीम में बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं। इसके अलावा चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है, ऐसे में यह चर्चा हो रही है कि क्या रविचंद्रन अश्विन या किसी अन्य ऑफ स्पिनर को वनडे टीम में मौका मिलेगा?

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बताया कि किस शर्त पर रविचंद्रन अश्विन को वनडे टीम में मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अश्विन को वनडे टीम में तभी मौका मिलना चाहिए जब वह डिफेंसिव बॉलिंग न करें। 36 साल का दिग्गज स्पिनर आखिरी बार जनवरी 2022 में वनडे क्रिकेट खेला था।

क्या बोले संजय मांजरेकर?

ईएसपीएनक्रिकइंफो के शो रन ऑर्डर पर चर्चा के दौरान मांजरेकर ने कहा कि सिर्फ बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए विश्व कप से पहले वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया में रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर अश्विन आपको विकेट दिलाने के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं तो ठीक है, लेकिन हमने उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए देखा है और वास्तव में ऐसा नहीं है। हालांकि, इसमें काफी सुधार हुआ है, लेकिन यह चहल की तरह नहीं है, जो हर समय आपको विकेट दिलाने की कोशिश करते हैं।”

रविचंद्रन अश्विन के 113 वनडे में 151 विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने अब तक खेले गए 113 वनडे मैचों में 4.94 की प्रभावशाली इकोनॉमी रेट से 151 विकेट लिए हैं। हालांकि, तमिलनाडु के स्पिनर ने 2017 के बाद से केवल दो एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया है और प्रति ओवर 6.05 की औसत से रन दिए हैं। हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में अश्विन को बाहर रखने पर टीम इंडिया के मैनेजमेंट काफी आलोचना हुई थी। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या उन्हें टीम में मौका मिलेगा? वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के हिस्सा थे।