भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बेशक वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 8 लीग मैचों में सिर्फ एक ही शतक लगाने में अब तक सफल हो पाए हैं, लेकिन उन्होंने ज्यादातर मैचों में अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाने में सफलता हासिल की है। रोहित शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी भारतीय टीम के लिए गजब का काम कर रही है और यह टीम अब तक अजेय साबित हो रही है।

भारतीय टीम सेमीफाइल में पहुंच चुकी है और अब उसका मैच न्यूजीलैंड से होने की संभावना है जो 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया को अपनी तैयारी को और धार देने में काफी मदद मिलेगी साथ ही पहले सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया अंक तालिका में अपनी पोजीशन को और मजबूत करना चाहेगी। इस वर्ल्ड कप में अब तक रोहित शर्मा ने पॉवरप्ले के दौरान अपने पावर का जबरदस्त प्रदर्शन किया और अब तक 1 से 10 ओवर के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।

वर्ल्ड कप के पॉवरप्ले में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले 8 मैचों में पॉवरप्ले यानी 1-10 ओवर के बीच 203 गेंदों पर 265 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 88.3 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 130.5 का रहा है। उन्होंने पॉवरप्ले के दौरान 31 चौके और 16 छक्के भी जड़े हैं। अब तक वह इस वर्ल्ड कप में पॉवरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

विश्व कप 2023 में पॉवरप्ले में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

पारी – 8
रन- 265
गेंदें – 203
औसत – 88.3
स्ट्राइक रेट- 130.5
चौके – 31
छक्के- 16

रोहित शर्मा का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन

रोहित शर्मा बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप में बेहतरीन साबित हुए हैं और उनकी रणनीति विरोधी टीमों को बात देने में कामयाब रही है। रोहित शर्मा जिस तरह से गेंदबाजों का प्रयोग कर रहे हैं वह कमाल का रहा है और टीम का हर खिलाड़ी उनकी कप्तानी में अपना बेस्ट दे रहा है। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अब तक 8 मैचों में 55.25 की औसत के साथ 442 रन बनाए हैं और इसमें एक शतक और 2 अर्धशतक मौजूद है। उन्होंने अब तक 8 मैचों में 50 चौके और 22 छक्के जड़े हैं। वह भारत की तरफ से इस वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।