भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह टीम को ना सिर्फ तेज शुरुआत दिलाने में सफल रहे हैं बल्कि अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से विरोधी गेंदबाजों को भी दवाब में लाने का काम कर रहे हैं। रोहित की इस रणनीति का फायदा अन्य भारतीय बल्लेबाजों को मिल रहा है और भारत की 8 जीत में भारतीय कप्तान का यह फंडा टीम को खूब काम आया है। वैसे तो रोहित के नाम पर कई रिकॉर्ड्स दर्ज है और वर्ल्ड कप के दौरान भी कई रिकॉर्ड्स उन्होंने बनाए हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में एक पारी में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हिटमैनके नाम पर दर्ज है जो अब तक अटूट रहा है।
वनडे की एक पारी में बाउंड्री के जरिए सबसे ज्यादा रन रोहित के नाम
वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट की एक पारी में सिर्फ बाउंड्री के जरिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने यह कमाल श्रीलंका के खिलाफ किया था और उन्होंने उस मैच में 186 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिेए ही जुटाया था। श्रीलंका के खिलाफ उस मैच में रोहित शर्मा ने 173 गेंदों पर 9 छक्के और 33 चौकों की मदद से 264 रन की पारी खेली थी और यह वनडे में उनकी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी रही थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने सिर्फ बाउंड्री से ही 186 रन बनाए थे।
बाउंड्री से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 162 रन बनाए थे जबकि इशान किशन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 156 रन सिर्फ चौके व छक्कों से जुटाए थे। इस लिस्ट में शेन वॉटसन 150 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं और उन्होंने भी यह कमाल बांग्लादेश के खिलाफ किया था तो अफगानिस्तान के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में एतिहासिक पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 201 रन) ने इस मैच में 144 रन बाउंड्री के जरिए जुटाया था जबकि इस लिस्ट में छठे स्थान पर भी रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 144 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौके-छक्कों से बनाया था। इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप 6 में भी शामिल नहीं हैं।
एक वनडे पारी में बाउंड्री से बनाए गए सर्वाधिक रन
186 रन – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका
162 रन – मार्टिन गुप्टिल बनाम वेस्टइंडीज
156 रन – ईशान किशन बनाम बांग्लादेश
150 रन – शेन वॉटसन बनाम बांग्लादेश
144 रन – ग्लेन मैक्सवेल बनाम अफगानिस्तान
144 रन – रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया