बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन कर ही है। पाकिस्तान को छठे लीग मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट से हार मिली थी और यह इस टीम की लगातार चौथी हार थी। वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ जब पाकिस्तान की टीम को लगातार चौर मैचों में हार झेलनी पड़ी।
बाबर की खराब कप्तानी के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद तलीफ ने दावा किया है कि उनकी कप्तानी अब खतरे में है क्योंकि पीसीबी प्रमुख जका अशरफ ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया है और उनके मैसेज का भी जवाब देना बंद कर दिया है।
जका अशरफ नहीं उठा रहे बाबर आजम का फोन
पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 2 में जीत मिली है जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और यह टीम लगभग सेमीफाइनल की होड़ के बाहर हो चुकी है और इससे पाकिस्तान का भावना को ठेस पहुंची है। लतीफ ने पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर दावा किया कि जब बाबर आजम ने भारत से जका अशरफ को फोन किया और मैसेस भेजा तो उन्होंने ना तो फोन उठाया और ना ही उनके संदेश का जवाब दिया। वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कम से कम चार से पांच महीने से वेतन नहीं मिला है।
लतीफ ने कहा कि खिलाड़ियों को वेतन नहीं मिला है और चेयरमैन कप्तान को जवाब नहीं दे रहे हैं और इस स्थिति में हम टीम से क्या उम्मीद कर सकते हैं। लतीफ ने यह भी दावा किया कि बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने अब खिलाड़ियों को बता दिया है कि विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने जिन केंद्रीय अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए थे, उनकी अब समीक्षा की जा रही है। हालांकि लतीफ ने अपने दावे को पुख्ता करने के लिए किसी भी तरह का सबूत नहीं दिया।