अफगानिस्तान का सामना इंग्लैंड के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद यानी 4 साल के बाद हुआ। 2019 में अफगानिस्तान की टीम को हार मिली थी, लेकिन इस बार इस टीम ने मौजूदा विश्व विजेता इंग्लैंड को चौंकाते हुए हरा दिया।

दिल्ली में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 284 रन बनाए जिसे इस टीम की लिहाज से अच्छा स्कोर कहा जा सकता है, लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 215 रन पर समेट दिया और पिछले वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया। इस मैच में अफगानिस्तान के स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मुजीब उर रहमना और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए। राशिद खाान ने 9.3 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए और यह उनका वनडे में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ बेस्ट स्पैल भी रहा।

राशिद खान ने 4 साल बाद की इंग्लैंड के खिलाफ दमदार वापसी

राशिद खान ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ काफी खराब गेंदबाजी की थी और उन्होंने 9 ओवर में 110 रन दिए थे और वह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में अपने स्पैल में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। पिछले वर्ल्ड कप में राशिद खान को इंग्लैंड के खिलाफ एक भी सफलता नहीं मिली थी, लेकिन चार साल के बाद यानी इस वनडे वर्ल्ड कप में कहानी बिल्कुल बदल गई और राशिद खान अलग अंदाज में नजर आए।

दिल्ली में खेले गए मैच में राशिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 रन देकर 3 विकेट लिए और वनडे में यह उनका इंग्लैंड की टीम के खिलाफ अब तक का बेस्ट स्पैल रहा। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में भी यह उनका इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं इस स्पैल के बाद राशिद खान वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की तरफ से सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए। वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे बेस्ट स्पैल फेंकने का रिकॉर्ड मो. नबी के नाम पर दर्ज है जिन्होंने कार्डिफ में श्रीलंका के खिलाफ 30 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

4/30 – मोहम्मद नबी बनाम श्रीलंका, कार्डिफ़, 2019
4/38 – शापूर जादरान बनाम स्कॉटलैंड, डुनेडिन, 2015
3/29 – दौलत जादरान बनाम स्कॉटलैंड, डुनेडिन, 2015
3/37 – राशिद खान बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023