धर्मशाला में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 274 रन का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे अधिक 130 रन बनाए। ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने भी 75 रन की बेहतरीन पारी खेली। रचिन रविंद्र भारत के खिलाफ पहली बार खेलने उतरे थे और अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह शतक से दूर रह गए।
भारतीय बॉलर्स ने हमें पीछे धकेल दिया- रचिन
भारत के खिलाफ पहला मैच खेलने वाले रचिन रविंद्र 273 के टोटल स्कोर से भी नाखुश हैं। उन्होंने पारी खत्म होने के बाद कहा कि हम जब बल्लेबाजी का आगाज करने उतरे थे तो हमने 280 का आंकड़ा देखा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की डेथ में अच्छी गेंदबाजी ने हमें पीछे कर दिया। रचिन ने कहा कि मुझे भी भारतीय गेंदबाजों के सामने लय में आने में थोड़ा समय लगा। भारतीय गेंदबाजी बहुत शानदार रही।
जडेजा-कुलदीप को नहीं मिली टर्न- रविंद्र
रचिन रविंद्र ने पारी के बाद कहा, “मुझे अपनी लय में आने में थोड़ा अधिक समय लगा। पावरप्ले में भी भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा हमारी साझेदारी भी बढ़ने लगी। हमने बल्लेबाजी करते समय 280 का आंकड़ा देखा था, लेकिन डेथ ओवर्स में गेंदबाजी ने हमें पीछे कर दिया। जडेजा और कुलदीप को ज्यादा टर्न नहीं मिला, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारे स्पिनर्स पिच का फायदा उठाएंगे।”
मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी
बात करें भारतीय गेंदबाजी की तो मोहम्मद शमी ने आज कहर बरपाया। शमी ने 10 ओवर के स्पैल में 54 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव ने 2 जबकि सिराज और बुमराह को 1-1 विकेट मिला। रोहित शर्मा ने आज प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया।
