R Ashwin in ODI World Cup Team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए आर अश्विन की भारतीय टीम में इंजर्ड अक्षर पटेल की जगह एंट्री हुई। आर अश्विन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और माना जा रहा है कि वह इस वर्ल्ड कप में भारतीय धरती पर काफी प्रभावशाली साबित हो सकते हैं।

आर अश्विन खेलेंगे वनडे वर्ल्ड कप 2023

अक्षर पटेल एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे और इसके बाद वह भारत के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि उनका टीम के बाहर होना बड़ा झटका है क्योंकि वह बेहतरीन स्पिन ऑलराउंडर हैं जो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं, लेकिन भारतीय टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन के शामिल होने से टीम की गेंदबाजी को और मजबूती मिलेगी।

8 साल बाद अश्विन खेलेंगे वर्ल्ड कप

आर अश्विन ने भारत के लिए 2011, 2015 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था और उसके बाद यानी 2019 में वह इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। अब 8 साल के बाद एक बार फिर से वह वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उनकी भारतीय वनडे टीम में 21 महीनों के बाद वापसी हुई थी। वापसी के बाद उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ दो मैचों में 4 विकेट लिए थे और रन पर अंकुश लगाने का काम किया था।

आर अश्विन का वनडे में प्रदर्शन

आर अश्विन का वनडे में भारत के लिए अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है, लेकिन 2017 के बाद उन्होंने भारत के लिए काफी कम मैच खेले। 2017 के बाद उनकी वनडे टीम में वापसी 2022 के बाद हुई थी और उन्होंने इस साल सिर्फ 2 मैच खेले थे। इसके बाद 2023 में उनकी वापसी टीम में 21 महीने के बाद हुई और सिर्फ दो वनडे खेलने के बाद ही उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल कर लिया गया। उन्होंने भारत के लिए अब तक 115 मैचों में 155 विकेट लिए हैं और बेस्ट प्रदर्शन उनका 25 रन देकर 4 विकेट रहा है।

भारत की विश्व कप 2023 टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, सू्र्यकुमार यादव।