वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 34वें लीग मैच में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान की 7वें मैच में यह चौथी जीत रही और इसके बाद अंक तालिका में यह टीम पाकिस्तान से आगे निकल गई। इस मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में 179 रन बनाए। अफगानिस्तान की टीम को जीत के लिए 180 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 3 विकेट पर 31.3 ओवर में 181 रन बनाते हुए इस लक्ष्य को पा लिया और मैच को 7 विकेट से जीत लिया। अफगानिस्तान की टीम ने 4 जीत के साथ 8 अंक अर्जित कर लिए।

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

अफगानिस्तान की टीम ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराकर 8 अंक हासिल कर लिए और वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई। इससे पहले पांचवें स्थान पर पाकिस्तान की टीम थी जो खिसककर छठे नंबर पर आ गई। पाकिस्तान की टीम ने 7 में से 3 मैच जीते हैं और 4 मैच गंवाए हैं और उसके अभी 6 अंक हैं। पाकिस्तान को अभी दो मैच और खेलने हैं जिसके बाद अंक तालिका में बदलाव हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल के लिए यह टीम अफगानिस्तान से नीचे आ गई है।

अंक तालिका में अभी पहले स्थान पर 14 अंक के साथ भारत मौजूद है। भारत ने अब तक 7 मैच खेले हैं और उसे हर मैच में जीत मिली है। भारत ने 7वें मैच में बांग्लादेश को हराकर 14 अंक अर्जित करते हुए सेमीफाइनल में भी जगह बना ली थी। फिलहाल तीन स्थान के लिए टीमों के बीच लड़ाई जारी है और अभी तक तस्वीर साफ नहीं है। वैसे अंकतालिका में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम 8-8 अंक के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर है। इन दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया कीवी टीम से आगे है।