वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम बुधवार को भारत पहुंच जाएगी। भारत रवाना होने से पहले कप्तान बाबर आजम अपने मुल्क में मीडिया से मुखातिब हुए, जहां उन्होंने मीडियाकर्मियों के कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान बाबर ने पहली बार भारत में खेलने की फीलिंग्स भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हमें विश्व कप के लिए भारत की यात्रा करने पर गर्व है। हालांकि हम पहली बार भारत में खेलेंगे, लेकिन इसका हम पर ज्यादा दबाव नहीं होगा।

भारत की यात्रा करना सम्मान की बात- बाबर

बाबर आजम ने कहा, “हमने इस बारे में काफी रिसर्च किया है और पता चला है कि भारत की परिस्थितियां भी अन्य एशियाई देशों की तरह ही हैं तो ऐसे में हमें वहां एडजस्ट करने में दिक्कत नहीं होगी। एक कप्तान के रूप में भारत की यात्रा करना मेरे लिए सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि हम इस बार ट्रॉफी के साथ लौटेंगे।”

भारत में खलेगी फैंस की कमी- बाबर

इस दौरान बाबर आजम ने भारत में पाकिस्तानी फैंस के नहीं होने पर थोड़ी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से भारत में पाकिस्तानी फैंस का हमें सपोर्ट नहीं मिल पाएगा, लेकिन मुझे पता है कि सोशल मीडिया पर हमें अपने फैंस का प्यार और शोर सुनाई देगा। मैंने सुना है कि भारत में भी फैंस अपना प्यार दिखाते हैं। हम वहां फैंस से भरे खचाखच स्टेडियम में खेलेंगे। मैं भारत में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं।

विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मैच 3 अक्टूबर को

बता दें कि पाकिस्तानी टीम विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 6 अक्टूबर से नीदरलैंड के खिलाफ करेगी। इससे पहले पाकिस्तानी टीम 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में और 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में ही वॉर्म अप मैच खेलेगी। पाकिस्तान का पहला मुकाबला भी हैदराबाद में ही खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम को भारत आने का वीजा सोमवार को ही मिला था।