वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दो जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने वाली पाकिस्तान टीम की जीत वाली गाड़ी पटरी से उतर गई है। पिछले दो मुकाबलों में पाकिस्तान को भारत और ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। उन दो हार के बाद से पाकिस्तानी टीम की खूब आलोचना हो रही है, लेकिन इस बीच पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज उमर गुल ने अपनी टीम को सक्सेस का मंत्र दिया है।

बॉलर्स को मदद नहीं करती भारतीय पिचें- उमर गुल

उमर गुल ने बताया है कि भारतीय पिचों पर कैसे गेंदबाजी करके सफलता हासिल की जा सकती है। एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए उमर गुल ने कहा है कि भारतीय पिचों पर गेंदबाजों को उतनी सहायता नहीं मिलती है जितनी कि उम्मीद की जाती है। उन्होंने कहा कि भारत में विकेट बॉलर्स के लिए मददगार नहीं होता, क्योंकि वहां की बाउंड्री भी काफी छोटी होती हैं।

भारत में गेंदबाजों के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है- गुल

उमर गुल ने आगे कहा कि जो गेंदबाज भारत में परिस्थितियों के अनुसार अपनी लाइन और लेंथ को समायोजित कर लेगा वही भारत में सफल होता है। उमर गुल ने कहा कि भारतीय विकेटों पर गेंदबाजों के लिए कोई मार्जिन नहीं है, इसलिए वहां गेंदबाजी करने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है। उमर गुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को यही कहा कि अगर भारत में सफल होना है तो अनुशासनहीन गेंदबाजी करनी होगी।

अफगानिस्तान के खिलाफ है पाकिस्तान का अगला मैच

इस दौरान गुल ने पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों की क्षमताओं पर भरोसा जताया और कहा कि पाकिस्तान टीम अच्छा कमबैक करेगी। बता दें कि पाकिस्तान का अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ है जो कि सोमवार को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान का मैच दक्षिण अफ्रीका से है।