वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चार हार झेलने के बाद बड़ी बदनामी झेल रही पाकिस्तानी टीम पर आईसीसी ने भी एक बम फोड़ दिया है। दरअसल, आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट नियम का उल्लंघन करने का दोषी पाया है और इसीलिए काउंसिल ने पूरी टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। मैच के ऑन फील्ड अंपायर एलेक्स वार्फ और पॉल रीफेल, थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने पाकिस्तान पर यह आरोप लगाए हैं।

बाबर की टीम ने तय समय में 4 ओवर कम डाले

आईसीसी की आचार संहिता ने कहा है कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तय समय के अंदर 4 ओवर कम फेंके थे, जिस कारण उनपर यह जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, टीम पर 20 प्रतिशत और खिलाड़ियों पर 5 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है। बाबर आजम ने आईसीसी की इस सजा को स्वीकार किया है और किसी तरह की औपचारिक सुनवाई को खारिज कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीका को मिली थी रोमांचक जीत

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम एक क्लोज मैच में जाकर हार गई थी। अफ्रीकी टीम के स्पिनर केशव महाराज ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। बात करें मैच की तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 271 रन का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा कर रही अफ्रीकी टीम ने 48वें ओवर में जीत दर्ज की थी।

पाकिस्तान को 48वें ओवर में जीत के लिए 1 विकेट चाहिए था और दक्षिण अफ्रीका को 5 रन की जरूरत थी। आखिरी ओवर मोहम्मद नवाज ने डाला था। ओवर की पहली गेंद पर शम्सी ने सिंगल लिया और केशव महाराज स्ट्राइक पर आ गए। इसके बाद केशव महाराज ने ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।