एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में बदलाव की संभावना सबसे अधिक जताई जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात की है कि उपकप्तान शादाब खान का वर्ल्ड कप टीम से पत्ता कट सकता है और उनकी जगह मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद को वर्ल्ड कप टीम में जगह दी जा सकती है। साथ ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को नया उपकप्तान बनाए जाने की संभावना है।
बुध या गुरु को होगी विश्व कप टीम की घोषणा
पाकिस्तानी क्रिकेट में वर्ल्ड कप से पहले इस बदलाव की चर्चा सबसे अधिक हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा बुधवार या गुरुवार को कर दी जाएगी। टीम फाइनल कर ली गई है। रविवार को बाबर आजम और राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक में अंतिम खिलाड़ियों पर मुहर लगाई गई है। इसी मीटिंग के बाद अंदरखाने से खबरें आ रही हैं कि शाहीन अफरीदी विश्व कप टीम के उपकप्तान बनाए जा सकते हैं।
बाबर की कप्तानी पर भी उठे सवाल
एशिया कप खत्म होने के बाद से कप्तान बाबर आजम आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। उनकी कप्तानी सवालों के घेरे में हैं। हालांकि बोर्ड अभी उन्हें कप्तानी से हटाने के बारे में तो नहीं सोच रहा है, लेकिन वर्ल्ड कप का नया उपकप्तान बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। बाबर पर यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि एशिया कप में आउट ऑफ फॉर्म शादाब खान को लगातार प्लेइंग इलेवन में क्यों शामिल किया गया था? शादाब इस वक्त गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।
शाहीन ने पीएसएल में कप्तानी से किया है प्रभावित
शादाब का खराब फॉर्म ही उन्हें ना सिर्फ टीम से बाहर करने बल्कि उनसे उपकप्तानी छीने जाने का दबाव चयनकर्ताओं पर बना चुका है। वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस वक्त शानदार लय में हैं और वह टीम के अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। शाहीन अफरीदी के कप्तानी स्किल को पीएसएल में देखा जा चुका है। उन्होंने 255 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के साथ पीएसएल में दो बार अपनी कप्तानी में लाहौर कलंदर्स को ट्रॉफी जिताई है।
अबरार और हसन अली आ सकते हैं विश्व कप टीम में
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए मोहम्मद हारिस, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर और फहीम असरफ के विश्व कप टीम में शामिल होने की संभावना कम दिख रही है। वहीं मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद और तेज गेंदबाज हसन अली के 15 सदस्यीय टीम में शामिल होने की संभावना है।