पाकिस्तान सरकार ने रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने की अनुमति दे दी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी । बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध खराब होने के कारण दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय टूर्नामेंट में नहीं खेलतीं। दोनों टीमों का आमना-सामना केवल वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में ही होता है। दोनों टीमें भारत-पाकिस्तान का दौरा भी नहीं करतीं।
यही कारण है कि एशिया कप 2023 का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में होगा। पाकिस्तान की मेजबानी में यह टूर्नामेंट होना था, लेकिन टीम इंडिया ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। टीम अपने मैच श्रीलंका में खेलेगी। फाइनल भी श्रीलंका में ही होगा। भारतीय टीम के पाकिस्तान आने से मना करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वर्ल्ड कप खेलने भारत आने को लेकर काफी तेवर दिखाए। उसका कहना था कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही वह टीम को भारत भेजेगा। शहबाज शरीफ की सरकार ने बीते दिनों इसके लिए एक कमेटी बनाई थी। हालांकि, अब सरकार को भारत के आगे झुकना पड़ा।
पाकिस्तान की ओर से क्या बयान आया
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पाकिस्तान ने लगातार कहा है कि खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इसलिए उसने आगामी विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए अपनी टीम भारत भेजने का निर्णय लिया है। मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय अधिकारियों को इससे अवगत कराएगा। उम्मीद है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत में पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत के 10 शहरों में होना है। 10 टीमों के टूर्नामेंट का आयोडन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा। ग्रुप स्टेज में हर टीम एक दूसरे एक-एक बार भिड़ेगी। इसके बाद टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मैच के 14 अक्टूबर को होने की संभावना है। पहले यह मैच 15 अक्टूबर को होना था। नवरात्रि के कारण इसके आयोजन में बदलाव करना पड़ा है। हालांकि, बदलाव के बाद टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने नहीं आया है।