पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न इस बात से हैरान थे कि उनकी टीम को फेवरेट का टैग क्यों दिया गया जबकि उनकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही थी। उन्होंने कहा कि अब बाबर आजम की अगुआई वाली यह टीम चार मैचों से चली आ रही हार का सिलसिला खत्म करने और अपने लड़खड़ाते अभियान में सम्मान जोड़ने के लिए उत्सुक है। पाकिस्तान का सामना अब अगले लीग मैच में मंगलवार को बांग्लादेश के साथ होगा।
पाकिस्तान के कोच ने मान ली हार
पाकिस्तान के कोच ने कहा कि देखिए मुझे नहीं पता कि आपको फेवरेट टीम कहां से मिलेगी क्योंकि इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हैं। इन टीमों के बेस्ट 150 क्रिकेटर हैं जो खेल रहे हैं और आईसीसी रैंकिंग में भी वह कमाल के हैं। उन्होंने कहा कि हमें भारत से खेलने का मौका नहीं मिलता है साथ ही हमें कई शीर्ष देशों से खेलने का मौका नहीं मिलता है जो हाल ही में पाकिस्तान नहीं गए हैं।
पाकिस्तानी कोच ने कहा कि अप्रैल में हम वनडे की पांचवें नंबर की टीम थे और हाल ही में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से पहले हम नंबर एक बने थे। हम अभी वर्ल्ड की बेस्ट टीम नहीं हैं और हमें इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हराने का कोई अधिकार नहीं है। हमें अब गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट खेलना है और हमें खेल से सभी विभागों पर पूरा ध्यान देना है। हम अपने देश में खुशी लाने के लिए बेताब हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हम अपने देश को इस क्रिकेट टीम पर गर्व करवाने के लिए बेताब हैं, लेकिन हमें पिछले चार मैचों में लगातार हार मिली है और हम इन मैचों में हर डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए थे। हालांकि इन हार से यह कहीं से भी साबित नहीं होता है कि हम एक टीम और एक खिलाड़ी के तौर पर कहां हैं। हम अब उस पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जिसे हम नियंत्रित कर सकते हैं और हम अब अगले तीन मैचों में बेस्ट प्रदर्शन करना चाहते हैं ना कि उसे भाग्य पर छोड़ देना चाहते हैं।