पाकिस्तान की एंकर जैनब अब्बास वर्ल्ड कप कवर करने भारत आईं थीं। कुछ दिन के अंदर ही उन्होंने पाकिस्तान लौट जाने का फैसला किया। इसके बाद ऐसी खबरें आईं की जैनब को डिपोर्ट करके वापस पाकिस्तान भेज दिया गया है। हालांकि पाकिस्तानी एंकर ने सोशल मीडिया पर इन खबरों को गलत बताया है। उन्होंने अपने वापस जाने की वजह बताई और माफी भी मांगी।
जैनब भारत आने के लिए उत्साहित
जैनब ने एक साल पहले हिंदू धर्म और भारत के बारे में कथित तौर पर विवादित ट्वीट किया था। इस ट्वीट के वायरल होने के बाद ही जैनब के पाकिस्तान जाने की खबर आई। जैनब ने अब ट्विटर पर ही अपने वापस जाने की वजह बताई। उन्होंने लिखा, ‘मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मैं जिस खेल से प्यार करती हूं उसकी वजह से अलग-अलग जगह जा पाती हूं। यह (भारत जाना) मेरे लिए और खास होता।’
जैनब अपनी मर्जी से गई पाकिस्तान
जैनब ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन से डर लग रहा था। उन्होंने लिखा, ‘मुझे किसी ने न जाने के लिए कहा न ही डिपोर्ट किया गया। मुझे ऑनलाइन रिएक्शन देखकर डर लग रहा था। मुझे सीधे तौर पर कोई खतरा नहीं था लेकिन मेरा परिवार और दोस्त मेरे लिए फिक्रमंद थे। मुझे कुछ समय चाहिए था।’
सोशल मीडिया पोस्ट के लिए मांगी माफी
उन्होंने अपनी विवादित पोस्ट के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात का अफसोस है कि मेरी पोस्ट से किसी का दिल दुखा। मैं यह साफ करना चाहती हूं कि आज मैं या मेरी सोच वैसी नहीं है जैसे कि उस पोस्ट में दिखी। फिर भी मैं अपनी भाषा के लिए कोई बहाना नहीं बनाना चाहती और सभी से माफी मांगती हूं। इस मुश्किल समय में जिन लोगों ने मेरे बारे में सोचा और फिक्र की उनका शुक्रिया।’
जैनब ने भारत आने से पहले भी ट्वीट किया था। उन्होंने इस पोस्ट में भाईचारे की बात कही थी। उन्होंने लिखा, ‘हमेशा एक उत्सुकता थी कि सीमा के उस पार क्या है, मतभेदों से अधिक सांस्कृतिक समानता, मैदान पर प्रतिद्वंद्वी लेकिन उसके बाहर भाईचारा, एक सी भाषा और कला के लिए प्यार..एक अरब आबादी वाला देश। मैं एक बार फिर से भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप में आईसीसी का प्रतिनिधित्व करने के लिए शुक्रगुज़ार हूं.’