वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के हाथों मिली शर्मनाक हार को पाकिस्तानी पचा नहीं पा रहे हैं। पाकिस्तान की आवाम के साथ-साथ कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस हार को दुखद बताया है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज अब्दुल रज्जाक ने बाबर आजम की जमकर खिल्ली उड़ाई है। एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान रज्जाक ने बाबर पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ बाबर का आउट होने का तरीका हैरान करने वाला था।
बाबर का बॉडी पर नहीं था कंट्रोल- रज्जाक
रज्जाक ने कहा कि बाबर आजम किस बात का नंबर वन बल्लेबाज है, जिसे सामने की तरफ शॉट खेलना नहीं आता। रज्जाक ने आगे कहा कि बाबर का विकेट देखेंग तो पता चलेगा कि उनका अपनी बॉडी पर कंट्रोल नहीं था और वह उस गेंदबाज के खिलाफ आउट हुए जो डेब्यू कर रहा था। रज्जाक ने कहा कि बाबर जिस गेंद पर आउट हुए वह आउट होने वाली गेंद नहीं थी।
बाबर की धीमी पारी ने पीछे कर दिया- रज्जाक
अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा कि बाबर आजम की धीमी पारी हमें लेकर बैठ गई। बाबर ने 92 गेंद में 74 रन बनाए और जो यह 3 ओवर का अंतर है इसी ने हमें मैच में पीछे किया और इसका खामियाजा अफगानिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार के रूप में झेलना पड़ा। रज्जाक ने कहा कि अगर बाबर को इतनी धीमी पारी खेलनी थी तो वह पहले ही आउट हो जाते कम से कम इफ्तिकार को ज्यादा गेंद खेलने को तो मिलती।
8 विकेट से अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को रौंदा
बता दें कि पाकिस्तान की टीम सोमवार को वर्ल्ड कप का लगातार तीसरा मैच हार गई। पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने 8 विकेट से रौंद दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 283 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे अफगानिस्तान की टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 1 ओवर पहले ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान 5 मुकाबलों में से 2 ही जीत पाई है और 3 हार गई है। अभी अंक तालिका में पाकिस्तान 5वें पायदान पर है। अफगानिस्तान से पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ हार मिली थी।