पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के 35वें मैच में न्यूजीलैंड के रेग्युलर कप्तान केन विलियमसन की वापसी हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल होने के बाद विलियमसन लगातार 4 मैच नहीं खेले थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने बतौर कप्तान वापसी की और इस मैच में उन्होंने एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया। दरअसल, केन विलियमसन न्यूजीलैंड की ओर से वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

विलियमसन ने 24वीं पारी में पूरे किए 1000 रन

केन विलियमसन ने 25 वनडे विश्व कप की 24वीं पारी में यह उपलब्धि अपने नाम की। इसी के साथ विलियमसन न्यूजीलैंड की ओर से विश्व कप में सबसे तेज 1000 पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए। विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 11वां रन बनाते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। विलियमसन ने रॉस टेलर को पीछे छोड़ा। रॉस टेलर ने 30 पारियों में 1002 रन बनाए हैं। इस मामले में नंबर वन पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग हैं जिन्होंने 32 पारियों में 1075 रन बनाए हैं।

केन विलियमसन के वनडे में आंकड़े

2010 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए 162 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसकी 154 पारियों में उन्होंने 48.40 की औसत से 6632 रन बनाए हैं। वनडे में विलियमसन के नाम 13 शतक और 43 अर्द्धशतक दर्ज हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 148 रन है। वहीं विलियमसन अपने करियर में अभी तक 3 विश्व कप खेल चुके हैं। 2010 में डेब्यू करते ही उन्होंने 2011 का वर्ल्ड कप खेल लिया था। इसके बाद 2015 और 2019 में भी वह टीम का हिस्सा थे।

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन

1075 – स्टीफन फ्लेमिंग (33 पारी)
1004* – केन विलियमसन (24 पारी)*
1002 – रॉस टेलर (30 पारी)
995 – मार्टिन गप्टिल (27 पारी)
909 – स्कॉट स्टायरिस (22 पारी)