आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने टीम इंडिया की तारीफ की है। cricket.com.au से बात करते हुए हेजलवुड ने कहा है कि भारतीय टीम के पास अच्छे गेंदबाज हैं, अच्छे स्पिनर हैं और अच्छे बल्लेबाज भी हैं। वास्तव में इस वक्त उस टीम के अंदर कोई कमी नहीं है।

चेन्नई में हम थोड़ा पीछे रह गए थे- जोश हेजलवुड

हेजलवुड ने कहा है कि टीम इंडिया इस वक्त गजब का प्रदर्शन कर रही है। हर बॉक्स में टीम अपना 100 प्रतिशत दे रही है। हेजलवुड ने चेन्नई में भारत के खिलाफ हुए मैच पर बात करते हुए कहा कि हम चेन्नई में छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ परेशानी में आ गए थे, लेकिन हम भाग्यशाली थे कि हमें जल्दी विकेट मिल गए थे। बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच लीग स्टेज पर जो मुकाबला खेला गया था वहां भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

अच्छी लय में हैं जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड इस विश्व कप में अभी तक कुछ खास लय में नहीं दिखे थे, लेकिन सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सबसे किफायती गेंदबाजी की थी। हेजलवुड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट झटके थे। हेजलवुड ने डिकॉक और डुसैन का विकेट हासिल किया था।

20 साल फाइनल में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल के बाद वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2003 में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं। वहां ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम कर लिया था। भारत के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा। भारत उस मैच में 125 रन से हार गया था।