आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम अपने रेग्युलर कप्तान केन विलियमसन के बिना एक और मुकाबला खेलने उतरेगी। दरअसल, केन विलियमसन 9 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मैच में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे। केन विलियमसन विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नहीं दिखे थे।

तीसरे मैच में उपलब्ध होंगे विलियमसन

टीम के कोच गैरी स्टीड ने बताया है कि विलियमसन पूरी तरह ठीक हैं, लेकिन वह नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में नहीं बल्कि 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में मैदान पर वापसी करेंगे। गैरी स्टीड ने विलियमसन के अलावा टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन की इंजरी पर भी अपडेट दिया है। यह दोनों खिलाड़ी भी इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले मैच में नहीं खेले थे।

साउदी और फर्ग्युसन पर भी दिया अपडेट

कोच गैरी स्टीड ने बताया है कि लॉकी फर्ग्युसन 9 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनकी हेल्थ अब पूरी तरह से ठीक है। टिम साउदी पर बोलते हुए गैरी स्टीड ने कहा कि उनकी ट्रेनिंग भी काफी अच्छी चल रही है। रविवार को साउदी का एक एक्सरे कराया जाएगा, जिसके आधार पर फैसला लिया जाएगा कि वह खेलेंगे या नहीं, लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि टिम साउदी नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध होंगे।

तीनों खिलाड़ियों पर अपडेट देते हुए गैरी स्टीड ने क्या कहा?

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने वीडियो जारी कर कहा है, “कल रात हमने जिन लोगों को ट्रेनिंग दी है उनमें से कई लोगों की चोट के बारे में हम जल्दी अपडेट दे सकते हैं। लॉकी फर्ग्युसन ने उस ट्रेनिंग सेशन में वाकई बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए वह अगले मैच तक फिट हो जाएंगे और टीम का हिस्सा होंगे।” गैरी स्टीड ने आगे कहा, “टिम साउदी ने भी ट्रेनिंग सेशन में अच्छा किया है। उन्हें गेंदबाजी करते देख वाकई अच्छा लगा। उन्होंने थोड़ी सी फील्डिंग भी की। रविवार को उनका एक एक्सरे होगा जिसके आधार पर उनके खेलने का फैसला होगा।”

गैरी स्टीड ने केन विलियमसन पर बोलते हुए कहा कि वह अच्छी रिकवरी कर रहे हैं। उन्हें हर क्षेत्र में बेहतरी होने की जरूरत है। बल्लेबाजी के साथ-साथ अब वह फील्डिंग भी अच्छी कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वह तीसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा होंगे। अभी केन विलियमसन को एक और ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेना है।