बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई की बिगड़ती एयर क्वालिटी इंडेक्स पर ध्यान देते हुए स्वत: संज्ञान लिया है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की कि मुंबई और दिल्ली में वर्ल्ड मैचों के दौरान आतिशबाजी नहीं होगी, क्योंकि इससे प्रदूषण स्तर बढ़ सकता है। भारत गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका से मैच खेलेगा। वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका अगले सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगे। वानखेड़े में सेमीफाइनल का एक मैच भी होना है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने द इंडियन एक्सप्रेस के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मैंने इस मामले को औपचारिक रूप से आईसीसी के सामने उठाया है। मुंबई और दिल्ली में कोई आतिशबाजी नहीं होगी, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। बोर्ड पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने प्रशंसकों और हितधारकों के हितों को हमेशा सबसे आगे रखेगा।”
जय शाह ने क्या कहा?
जय शाह ने कहा कि भारतीय बोर्ड पर्यावरण संबंधी चिंताओं के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा, “बीसीसीआई, मुंबई और नई दिल्ली दोनों शहरों में एयर क्वालिटी को लेकर चिंता को समझता है। हम विश्व कप की मेजबानी उत्सव की तरह कर रहे हैं। इस बीच हम अपने सभी हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता पर भी कायम हैं।”
मुंबई और दिल्ली में हवा की गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को मुंबई में एक्यूआई “मॉडरेट” 172 था। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स का एक्यूआई 260 खतरनाक स्तर पर था।। दिल्ली में इस अक्टूबर में हवा की गुणवत्ता 2020 के बाद से सबसे खराब रही है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि मुंबई और दिल्ली में मैचों के दौरान आतिशबाजी पर रोक लगाकर बीसीसीआई मे एक मजबूत संदेश दिया है। उन्होंने कहा, “यह जनहित में फैसला लिया गया है, जो लोगों के बीच पर्यावरण जागरूकता बढ़ाएगा। यह एक उदाहरण पेश करने और सामाज में परिवर्तन लाने का एक तरीका है।”