भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा है कि मौजूदा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद हर टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन स्पिनरों को मैदान में उतारेगी। अफगानिस्तान ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

इंग्लैंड की गेंदबाजी सपाट, सिर्फ बल्लेबाज के दम नहीं जीत सकते वर्ल्ड कप

मो. कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखते के बाद हर टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर दिल्ली में अफगानिस्तान ने इंग्लिश टीम को 215 रन पर समेट दिया था। कैफ ने कहा कि जीत के लिए आपको 284 जैसे टारगेट का पीछा करना ही होगा। आप स्पिन के खिलाफ टिकना चाहेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आपको स्पिन को अच्छे से खेलना होगा और भारत के खिलाफ आपको कुलदीप यादव व रविंद्र जडेजा मिलेंगे साथ ही आर अश्विन भी खेल सकते हैं। इस प्रदर्शन को देखने के बाद हर टीम इंंग्लैंड के खिलाफ तीन स्पिनरों को खिलाएगी।

कैफ ने कहा कि अगर आप बांग्लादेश के खिलाफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले के विकेट को हटा दें तो उन्होंने (इंग्लैंड) बिल्कुल भी विकेट नहीं लिए। टॉपले वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जिन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। कैफ ने आगे कहा कि इंग्लैंड की टीम अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट से हार गई। यह बहुत बड़ी हार था और वहां वह सिर्फ एक ही विकेट ले पाए। फिर बांग्लादेश के खिलाफ टॉपले आए और उन्होंने 4 विकेट लिए और अगर आप उनके विकेट को हटा दें तो उन्होंने बिल्कुल भी विकेट नहीं लिए।

कैफ ने कहा कि मार्क वुड और क्रिस वोक्स को बल्लेबाज आराम से खेल रहे हैं और उनकी गेंद पर रन बन रहे हैं। इंग्लैंड की गेंदबाजी बेहद सपाट दिख रही है और अब तक इंग्लैंड की टीम 3 में से 2 मैच हार चुकी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम बदलाव कर रही है, लेकिन गेंदबाजी बेहद सपाट नजर आ रही है। इस तरह से आप कैसे आगे बढ़ेंगे और सिर्फ बल्लेबाजी के दम पर आप वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते।