वर्ल्ड कप के 16वें मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 146 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 289 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 139 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की जीत के कई हीरो रहे। बल्लेबाजी में टॉम लेथम (68) और ग्लेन फिलिप्स (71) ने दमखम दिखाया तो वहीं गेंदबाजी में मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्युसन ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए।

सैंटनर का कैच बना मैच की बिग स्टोरी

मिचेल सैंटनर ने कमाल की गेंदबाजी के साथ-साथ लाजवाब फील्डिंग भी की। अफगानिस्तान की पारी के दौरान सैंटनर ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसने मैच की पूरी लाइमलाइट लूट ली। मिचेल सैंटनर ने इस बेहतरीन कैच को लेकर अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी को पवेलियन भेजा। मैच खत्म होने के बाद सैंटनर ने अपने इस अविश्वसनीय कैच को लेकर आईसीसी से बात की। उन्होंने कहा कि मुझे खुद अपने कैच पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन मैंने बाद में देखा तो वह वाकई अच्छा कैच था। लॉकी ने बहुत अच्छी बाउंसर डिलीवरी डाली थी।

चेपक मेरा दूसरा घर है- मिचेल सैंटनर

मिचेल सैंटनर ने इस दौरान अपने प्रदर्शन को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि चेन्नई में मैं आईपीएल के दौरान बहुत खेल चुका हूं और इसलिए मुझे यहां की कंडीशन के बारे में पता था। सैंटनर ने कहा, “चेन्नई मेरा दूसरा घर है। चेपॉक में खेलना हमेशा से बहुत अच्छा रहा है।” बता दें कि मिचेल सैंटनर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और 2018 से इस टीम के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें चेपक में खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। अफगानिस्तान के खिलाफ सैंटनर को चेन्नई का कंडीशन का फायदा हुआ।

एक वक्त संकट में थी न्यूजीलैंड की पारी

बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम भी एक समय संकट में थी। बल्लेबाजी के दौरान एक समय न्यूजीलैंड ने 110 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। 250 तक पहुंचना भी काफी मुश्किल नजर आ रहा था, लेकिन लेथम और फिलिप्स के बीच हुई 144 रन की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को 288 के स्कोर तक पहुंचाया। आखिर में मार्क चैपमेन ने 12 गेंद के अंदर 25 रन की विस्फोटक पारी खेल रही सही कसर पूरी कर दी।