जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी खराब प्रदर्शन किया है। इस टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे सिर्फ एक में जीत मिली है जबकि 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। यह टीम इस टूर्नामेंट में लगभग सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अब सिर्फ टीम अपने प्राइड के लिए ही खेल रही है। डिफेंडिंग चैंपियन का ऐसा हश्र होगा यह शायद ही किसी ने सोचा होगा, लेकिन यह सच है और सबसे सामने है। इंग्लैंड की टीम को अब क्या करना चाहिए इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर माइक आथर्टन ने एक अहम सलाह दी है।
शीर्ष 8 में जगह बनाना होना चाहिए इंग्लैंड का लक्ष्य
माइक आथर्टन का मानना है कि इंग्लैंड को अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने का लक्ष्य रखना चाहिए क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी संभावनाएं काफी कम है। एबी डिविलियर्स के यूट्यूब पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को अब कोशिश करनी चाहिए कि वह वर्ल्ड कप की अंकतालिका में शीर्ष 8 में जगह बनाए ताकि वो पाकिस्तान में 2025 में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में खेल सकें।
आथर्टन ने कहा कि इंग्लैंड वनडे क्रिकेट में लंबे वक्त से महान टीम रही है और हममे में से कोई भी इस स्थिति में नहीं है कि वह यह बता सके कि इस टीम के साथ ऐसा क्यों हुआ और उनकी योजना क्यों फेल रही। ऐसा इस वजह से भी हो सकता है क्योंकि इंग्लैंड खराब स्थिति में है। 18 महीने पहले टेस्ट क्रिकेट में भी इस टीम की यही स्थिति थी और फिर बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के आने दे बाद उनका पूरा ध्यान बैजबॉल प्रोजेक्ट पर ही था। इस टीम ने पर्याप्त वनडे मैच नहीं खेले और जब खेले भी दो दुनिया की बेस्ट टीमों के साथ नहीं खेले जिससे उनकी तैयारी ज्यादा अच्छी नहीं हो पाई।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के लिए मुख्य बात अब शीर्ष 7 या 8 में आना होना चाहिए जिससे कि वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर पाएं और अगर वह इसके लिए क्वालीफाई नहीं कर पाते हैं तो यह काफी बुरा होगा। इंग्लैंड अपने अंतिम तीन ग्रुप स्टेज मैचों में ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और पाकिस्तान से भिड़ेगा। जोस बटलर टीम आधिकारिक रूप से अभी तक टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है और बचे हुए मैच जीतकर यह टीम अंकतालिका में अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश में होगा।