वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी। उन्होंने 59 रन देकर 5 विकेट लिए। मिचेल सैंटनर हो या रविंद्र जडेजा या फिर कुलदीप यादव या शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप 2023 में बाएं हाथ के स्पिनर्स ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। सैंटनर ने 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी की बराबरी की। इसके अलावा वह टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के क्लब में शामिल हुए।

वर्ल्ड कप 2023 में बाएं हाथ के स्पिनर्स का डंका

वर्ल्ड कप 2023 में अबतक 6 मैच हो गए हैं और बाएं हाथ के स्पिनर्स ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के स्पिनर्स ने अबतक 110 ओवर किए हैं और 25.39 के औसत और 28.6 केी स्ट्राइक रेट से 23 विकेट झटके हैं। इस दौरान इकॉनमी 5.3 की रही है। वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सैंटनर टॉप पर है। दो मैच में 7 विकेट लिए हैं। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और शाकिब ने 3-3 विकेट लिए हैं।

वनडे में 5 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर्स

वनडे में 5 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर्स की बात करें तो मिचेल सैंटनर ने डेनियल विटोरी की बराबरी कर ली। दोनों ने 2-2 बार ऐसा किया है। वहीं मैथ्यू हार्ट और ईश सोढ़ी ने 1-1 बार ऐसा किया है। सैंटनर जिस फॉर्म में हैं वह विटोरी का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में ही तोड़ सकते हैं। कीवी टीम को अभी 7 मैच खेलने हैं।

वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर

वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर की बात करें तो 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 31 रन देकर 5 विकेट लिए थे। शाकिब अल हसन ने 2019 में साउथैम्प्टन में अफगानिस्तान के खिलाफ 29 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके बाद हैदराबाद में सैंटनर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ यह कमाल किया।