भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी होने के बाद वेन्यू को लेकर राजनीति जारी है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में मैच न होने से निराश हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि अहमदाबाद देश की क्रिकेट राजधानी बन रहा है। थरूर को अब केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को ट्वीट करने से पहले फैक्ट चेक कर लेना चाहिए था। थरूर के अलावा कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के नेता वेन्यू को लेकर नाखुशी जाहिर कर चुके हैं।
शशि थरूर ने वर्ल्ड कप वेन्यू को लेकर ट्वीट किया था, “यह देखकर निराशा हुई कि स्पोर्ट्सहब तिरुवनंतपुरम विश्व कप 2023 की सूची से गायब है। इसे कई लोग भारत का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम मानते हैं। अहमदाबाद देश की नई क्रिकेट राजधानी बन रहा है, लेकिन क्या एक या दो मैच केरल को आवंटित नहीं किए जा सकते थे?”
केरल क्रिकेट एसोसिएशन का बयान
इसका जवाब देते हुए केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने कहा, ” अहमदाबाद स्टेडियम की क्षमता बहुत ज्यादा है। अहमदाबाद से पहले यह 60,000-70,000 क्षमता वाला ईडन गार्डन था, इसलिए ज्यादातर मैच ईडन में होते थे। अब क्योंकि अहमदाबाद सबसे अच्छी सुविधा वाला और दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है तो निश्चित तौर पर ज्यादा मैच उसे मिलेंगे। उन्होंने (शशि थरूर) तथ्यों देखे बगैर ट्वीट किया।”
मोहाली में एक भी मैच क्यों नहीं
शशि थरूर की तरह पंजाब के आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने मोहाली को मैच न मिलने पर नाराजगी जताई। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने भी विश्व कप के मेजबान शहरों की सूची से मोहाली को बाहर करने की निंदा की। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता साकेत गोखले ने आरोप लगाया है कि गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह सुनिश्चित किया कि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप के वेन्यू के चयन में गुजरात को अन्य राज्यों की तुलना में प्राथमिकता मिले।
वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 10 अलग-अलग शहरों में होगा
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 10 अलग-अलग शहरों में होगा। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मैच होंगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 मैच होंगे। 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मैच के अलावा 15 अक्टूबर भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच और 19 नवंबर को फाइनल होगा।