भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता को क्रिकेट में सबसे बड़ा और चुनौतीपूर्ण माना जाता है। खासतौर पर इन दोनों देशों के लिए इन टीमों का मैच सबसे बड़ा और अहम मैच रहा है लेकिन अब स्थिति बदल गई है। इस का प्रमाण है वर्ल्ड कप के व्यूअरशिप आंकड़ें। उन्हें देखकर यह साफ हो गया है कि अब पाकिस्तान भारत का सबसे बड़ा दुश्मन या प्रतिद्वंदी नहीं है।
भारत का बड़ा प्रतिद्वंदी न्यूजीलैंड
भारत में हुए वर्ल्ड कप को लेकर रिकॉर्ड्स सामने आए हैं जिसे देखर यह समझ आता है कि टीम इंडिया के लिए अब बड़ा प्रतिद्वंदी पाकिस्तान नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ ग्रुप राउंड का मुकाबला 35 मीलियन यानी साढ़े तीन करोड़ लोगों ने देखा। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ ग्रुप मैच 4 करोड़ 30 लाख और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच 4 करोड़ 40 लाख लोगों ने देखा।
सबसे ज्यादा लोगों ने देखा फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा देखे जाना वाला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया का खिताबी मुकाबला था। यह मुकाबला लगभग छह करोड़ लोगों ने देखा। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच देखने वाले वालों की संख्या 5 करोड़ 30 लाख लोगों ने देखा।
न्यूजीलैंड ने कई बार तोड़ा भारतीय फैंस का दिल
भारतीय टीम को बीते सालों में न्यूजीलैंड से अहम मौकों पर हार मिली है। चाहे वह वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल हो या फिर 2021 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच। यही कारण है कि भारतीय फैंस अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए काफी उत्साहित थे। टीम इंडिया ने उन्हें निराश भी नहीं किया और ग्रुप राउंड और सेमीफाइनल मैच अपने नाम किया। न्यूजीलैंड अब टीम इंडिया का दुश्मन नंबर वन बन चुका है। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला एकतरफा रहा था। यह भी एक वजह थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बहुत रोमांचक नहीं रहा।