पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में रिकॉर्ड चेज करते हुए श्रीलंका को मात दी। पाकिस्तान ने यह मैच तो जीत लिया लेकिन इस मुकाबले ने उसकी बड़ी कमी को उजागर कर दिया। पाकिस्तान को अगला मुकाबला 14 तारीख को भारत के खिलाफ खेलना है। इससे पहले दिग्गज खिलाड़ी वकान यूनुस ने शाहीन अफरीदी के प्रदर्शन पर हैरानी जताई है। उन्होंने सवाल उठाया है कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि शाहीन चोटिल हैं।

शाहीन अफरीदी की खराब गेंदबाजी

श्रीलंका के खिलाफ शाहीन ने नौ ओवर डाले। अपने इस स्पैल में उन्होंने एक विकेट लिया लेकिन 66 रन भी दे डाले। शाहीन टीम के लिए सबसे ज्यादा महंगे गेंदबाज साबित हुए है जिनका इकनोमी रेट 7.30 का रहा। वकार के मुताबिक शाहीन लय में नहीं दिख रहे हैं और यह पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है।

वकार यूनुस ने कहा, ‘पाकिस्तान की कामयाबी में शाहीन का अहम रोल रहा है जिन्होंने जल्दी विकेट हासिल किए। उन्होंने यह कई बार किया है। उनके अंदर काबिलियत है। इस समय वह बहुत ज्यादा ही कोशिश कर रहे हैं। वह सबकुछ कुछ कर रहे हैं लेकिन कुछ भी उनके लिए काम नहीं कर रहा है। वह मॉर्ने मॉर्केल के साथ बैठकर इस बारे में जरूर बात करेंगे।’

वकार को सता रही है शाहीन की चिंता

वकार ने आगे कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि शायद शाहीन को निगल है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को देखना होगा कि क्या गलत है? मुझे लगता है कि एक्शन की दिक्कत हो सकती है। क्या होगा अगर शाहीन को कोई निगल होगा। अगर ऐसा है तो उन्हें यह ठीक करना होगा। भारत के खिलाफ हमें शाहीन की जरूरत है। वह भारत के खिलाफ पहले भी खुद को साबित कर चुका है। वह टीम के लिए अहम है। मैं शादाब के बारे में भी कहूंगा जो कि रिदम हासिल नहीं कर पा रहे हैं।’