विश्व कप 2023 के लिए भारत आने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम दबाव में नजर आ रही है। पाकिस्तान के खिलाड़ी रह-रहकर भारत के खिलाफ बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं। विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान ने भारत को हराने का दावा किया है।

हम चुनौती के लिए तैयार हैं- शादाब

आपको बता दें कि वनडे विश्व कप का इतिहास है कि पाकिस्तान आज तक भारत को नहीं हरा पाया है, लेकिन इस डरावने रिकॉर्ड के बाद भी शादाब का कहना है कि 14 अक्टूबर को भारत से मिलने वाली चुनौती के लिए हम तैयार हैं। शादाब खान ने कहा कि हमें अपनी टीम की क्षमता पर भरोसा है।

भारत में नहीं मिलेगा फैंस का सपोर्ट- शादाब

शादाब ने कहा कि भारत में हमें दर्शकों का सपोर्ट नहीं मिलेगा, लेकिन फिर भी हमें मानसिक रूप से मजबूत होना होगा। शादाब ने कहा कि जिस तरह से हमारे खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत नजर आ रहे हैं उसे देखते हुए लग रहा है कि हमारे लिए टूर्नामेंट अच्छा जाएगा।

हम भारत में विश्व कप जीत सकते हैं- शादाब

शादाब ने आगे कहा कि भारत में विश्व कप जीतना हमारे लिए सोने पर सुहागा जैसा होगा, यह हम सभी के लिए शानदार अवसर है। इस दौरान शादाब ने भारत के खिलाफ पहले मिली हुई जीत का जिक्र करते हुए कहा कि हमें भारत को हराने का अनुभव है। हमें पता है कि भारत को किस तरह हरा सकते हैं, हमने दो साल पहले दुबई में टी20 विश्व कप में भारत को हराया था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था।