वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मानसिक दबाव में रहती है। यह बात कई बार खुद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स बड़े मंच से कह चुके हैं। अब जब विश्व कप 2023 में सिर्फ दो महीने बचे हैं तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस दबाव से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि पीसीबी वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के साथ एक मनोवैज्ञानिक भेज सकती है।

पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ी पहली बार जाएंगे भारत

बता दें कि इस बार विश्व कप भारत की मेजबानी में होगा और इसका आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। विश्व कप से पहले पाकिस्तान के भारत आने पर अभी सस्पेंस है, लेकिन परिस्थितियां यही हैं कि पाकिस्तानी टीम को भारत खेलने आना ही पड़ेगा। ऐसे में पीसीबी को टीम की सुरक्षा से लेकर अन्य चीजों की चिंता ज्यादा है। इसी में से एक है भारत में खेलने का मानसिक दबाव। पीसीबी अधिकारियों का मानना है कि ज्यादातर खिलाड़ी पहली बार भारत में खेलेंगे, इसलिए मानसिक दबाव से मुक्त होना काफी जरूरी है।

पाकिस्तान को है सुरक्षा की चिंता

बता दें कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर अंतिम फैसला एक उच्च स्तरीय सरकारी समिति द्वारा किया जाएगा, जिसकी गुरुवार को पहली बैठक हुई। पाकिस्तान की टीम भारत तभी जाएगी जब सुरक्षा मंजूरी उसे इस समिति से मिल जाएगी। मौजूदा स्थिति का आकलन करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को भी भारत भेजे जाने की संभावना है।

टीम का मनोबल बढ़ाएंगे मनोवैज्ञानिक

क्रिकेट पाकिस्तान की वेबसाइट के मुताबिक, पीसीबी के अधिकारियों का मानना है कि पाकिस्तान के अधिकतर खिलाड़ी पहली बार भारत में खेलेंगे तो मीडिया प्रचार से लेकर जनता से टीम की उम्मीदों को मिलाकर खिलाड़ियों पर बहुत दबाव होगा, इसलिए पीसीबी के अधिकारी मनोवैज्ञानिक की नियुक्ति पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। वह मनोवैज्ञानिक टीम के साथ भारत जाएंगे और जरूरत पड़ने पर टीम का मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, अभी पीसीबी ने इसी जिम्मेदारी के लिए किसी को फाइनल नहीं किया है, लेकिन विकल्प तलाशे जा रहे हैं। संभावना इस बात कि भी है कि वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तानी टीम के लिए कुछ सेशन आयोजित किए जाएं।