पाकिस्तान की वनडे टीम में करीब 15 महीने बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज हसन अली ने विश्व कप 2023 के शुरुआती दो मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हसन अली को नसीम शाह के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। वह लंबे समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेले थे, लेकिन फिर सेलेक्टर्स ने उन पर दांव लगाया था जो अभी तक तो सही साबित हुआ है। हसन अली ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की है।

2 मैच में ले चुके हैं 6 विकेट

नीदरलैंड्स के खिलाफ हसन अली ने 7 ओवर डाले थे, जिसमें 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर के स्पैल में 71 रन देकर 4 विकेट लिए थे। हसन ने दूसरे मैच में कुसल परेरा, चरिथ असलांक, सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस का विकेट लिया था। इस तरह हसन अली 2 मैच में 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

100 विकेट पूरे करने से सिर्फ 3 विकेट दूर

हसन इस बेहतरीन प्रदर्शन के बीच वनडे क्रिकेट के एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने की दहलीज पर हैं। दरअसल, हसन अली वनडे क्रिकेट 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। अभी 62 वनडे में उनके 29.56 की औसत के साथ 97 विकेट है। इसमें उनके नाम 4 बार 5 विकेट हॉल भी है। हसन अली अगर 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ तीन विकेट ले लेते हैं तो वह इस उपलब्धि को अपने नाम कर लेंगे।

फास्टेस्ट 100 विकेट लेने वाले बनेंगे तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज

हसन अगर भारत के खिलाफ मैच में 100 विकेट पूरे कर लेते हैं तो वह पाकिस्तान की ओर से फास्टेस्ट 100 वनडे विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले शोएब अख्तर 60 मैच और वकार युनुस 59 मैच में 100 विकेट ले चुके हैं। अभी तीसरे गेंदबाज नावेद उल हसन हैं जिन्होंने 65 मैचों में 100 विकेट लिए थे। हसन अली ने अगर भारत के खिलाफ 3 विकेट ले लिए तो वह 61 मैचों में 100 विकेट पूरे कर लेंगे।