वर्ल्ड कप में भारतीय टीम जीत के रथ पर सवार है। एक के बाद एक वह पांच टीमों का शिकार कर चुकी है। जीत का छक्का लगाने के इरादे से वह रविवार को इंग्लैंड का सामना करने उतरेगी। एक ऐसी टीम का सामना करना जहां लगभग हर खिलाड़ी ऑलराउंडर है। इसी कारण टीम इंडिया भी पूरे फॉर्म में आने के लिए तैयार है। गुरुवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है जो इंग्लैंड की नींद उड़ाने के लिए काफी है।
टीम इंडिया ने लखनऊ में की तैयारी
टीम इंडिया लखनऊ पहुंची और तैयारी शुरू कर दी। शुक्रवार को ट्रेनिंग सेशन में टीम इंडिया के बल्लेबाज भी गेंदबाजी करते दिखाई दिए। इसमें विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव भी शामिल थे। इन सभी खिलाड़ियों ने नेट्स पर गेंदबाजी की। इस दौरान टीम के फील्डिंग कोच निगरानी कर रहे थे।
इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी कर सकते हैं गिल-कोहली
बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद कोहली ने गेंदबाजी की थी। भारतीय बल्लेबाज ने हार्दिक पंड्या के ओवर को पूरा किया था। ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपने बल्लेबाजों को विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करने का मन बना रही है। इसी वजह सभी खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते दिखाई दिए।
पंड्या को लगी है चोट
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भारत के अगले दो विश्व कप मुकाबलों से भी बाहर रह सकते हैं क्योंकि वह टखने की चोट से उबर नहीं पाए हैं जिसके कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। पंड्या दोनों मैचों से बाहर रहेंगे और पांच नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से भी बाहर रह सकते हैं । इसी वजह से भारतीय टीम गेंदबाजी शायद और ज्यादा विकल्प चाहती है।