आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज गुरुवार से हो रहा है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को है। इस विश्व कप में भारत मेजबान होने के चलते चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। फैंस को भी अपनी टीम से ढेर सारी उम्मीदें हैं। फैंस की उम्मीदों का भार टीम को और टीम के खिलाड़ियों को कितना परेशान करता है इसका जवाब खुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है।
हमसे ज्यादा उम्मीदें ना रखें फैंस- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा है कि फैंस की उम्मीदों को हम कंट्रोल तो नहीं कर सकते, लेकिन मुझे ज्यादा खुशी तब होगी जब फैंस हमसे बहुत अधिक उम्मीदें ना रखें। रोहित ने कहा कि इन दिनों हम जहां भी जा रहे हैं फिर चाहें वह एयरपोर्ट हो या होटल हर कोई हमसे यही कह रहा है कि विश्व कप जीतना है सर। मैं कहना चाहता हूं कि फैंस की उम्मीदें बहुत अधिक नहीं होंगी तो हमें ज्यादा अच्छा लगेगा। वैसे तो हम फैंस की उम्मीदों को कंट्रोल नहीं कर सकते।
10 साल से नहीं जीती आईसीसी ट्रॉफी
आपको बता दें कि 2013 के बाद से आईसीसी इवेंट में भारत का प्रदर्शन चर्चा का विषय रहा है। 2015 वर्ल्ड कप और 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम नॉकआउट मुकाबलों में हारकर बाहर हो गई है। भारत में विश्व कप का आयोजन 12 साल बाद हो रहा है। ऐसे में भारतीय टीम पर ना सिर्फ इस मिथ्य को तोड़ने का दबाव है बल्कि विश्व चैंपियन बनने का भी प्रेशर है। भारत ने 2011 में आखिरी वर्ल्ड कप जीता था। उसके बाद भारत ने 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। तब से भारत पिछले 10 साल में एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है।