वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान का आगाज कर दिया है। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है। जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को मिचेल मार्श के रूप में पहला ब्रेक थ्रू दिलाया। मिचेल मार्श बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय खेल रहे बुमराह ने विश्व कप के पहले ही मैच पहला विकेट अपने नाम किया है। हालांकि बुमराह इससे पहले भी यह कारनामा कर चुके हैं।
2019 वर्ल्ड कप में भी बुमराह ने लिया था पहला विकेट
दरअसल, 2019 में अपना पहला वनडे विश्व कप खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने भारत के पहले ही मैच में पहला विकेट अपने नाम किया था। 2019 विश्व कप में भारत ने अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था और जसप्रीत बुमराह ने हाशिम अमला को शिकार बनाते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई थी। भारत ने उस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था। 2019 विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी, जहां न्यूजीलैंड के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था।
बुमराह ने किया शानदार कमबैक
जसप्रीत बुमराह पिछले वर्ल्ड कप की तरह इस वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हैं। बुमराह करीब 9 महीने क्रिकेट से दूर रहे और उन्होंने एशिया कप से ठीक पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी की थी। बुमराह ने अपने कमबैक मैच में ही खतरनाक गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटकाए थे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह एशिया कप में भी शानदार लय में दिखे। वहीं अब वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की है।