वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है और क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाप 8 अक्टूबर को खेलेगा। विश्व कप के लिए सभी 10 देशों ने अपनी टीमों की भी घोषणा कर दी है और अब नजरें प्लेइंग इलेवन पर है। वर्ल्ड कप के पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन फाइनल करना एक मुश्किल भरा काम साबित होता दिख रहा है। इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने विश्व कप के पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है।

श्रेयस अय्यर को जगह नहीं

आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिए चुनी प्लेइंग इलेवन में जो सबसे बड़ा बदलाव रखा है वह यह है कि श्रेयस अय्यर को उसमें जगह नहीं दी है। आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन में अय्यर की जगह नंबर 4 पर केएल राहुल को रखा है। वहीं सूर्यकुमार यादव भी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। राहुल और सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था।

अक्षर की जगह आर अश्विन को जगह

इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पंड्या को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में चुना है। हार्दिक के अलावा मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण में दिख रहे हैं। वहीं खास बात जो है वह यह कि आकाश चोपड़ा ने चोटिल अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन को टीम में रखा है। अश्विन के साथ जडेजा और कुलदीप यादव भी टीम का हिस्सा हैं।

यह है आकाश चोपड़ा की वर्ल्ड कप के पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह