भारतीय टीम 2 नवंबर को वर्ल्ड कप के 33वें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेगी। टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही टीम इंडिया इस मैच के लिए मुंबई पहुंच चुकी है। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले खिलाड़ी रिलैक्स मोड में दिखे। अपने होम ग्राउंड पर पहला विश्व कप मैच खेलने जा रहे सूर्यकुमार यादव ने मरीन ड्राइव पर जाकर लोगों से बात की और कोई उन्हें पहचान भी नहीं पाया।
मरीन ड्राइव पहुंच गए सूर्यकुमार यादव
दरअसल, बीसीसीआई ने एक वीडियो रिलीज किया है। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव कैमरामैन बनकर लोगों के बीच पहुंच गए और लोगों का इंटरव्यू लिया। सूर्यकुमार ने इस दौरान लोगों से वर्ल्ड कप को लेकर और टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर बात की, लेकिन इस दौरान किसी ने भी सूर्यकुमार यादव को पहचाना नहीं। सूर्या ने चेहरे पर मास्क, सिर पर टोपी और आंखों पर काला चश्मा लगाया था, जिस कारण लोग उन्हें पहचान नहीं पाए।
जडेजा भी नहीं पहचान पाए सूर्या को
मरीन ड्राइव जाने से पहले सूर्यकुमार यादव के इस गेटअप को देख रविंद्र जडेजा भी धोखा खा गए। जडेजा ने भी सूर्यकुमार को नहीं पहचाना। इसके बाद तो सूर्या में एक अलग सा कॉन्फिडेंस आ गया कि अब तो लोग उन्हें नहीं पहचान पाएंगे। इस गेटअप के साथ सूर्यकुमार यादव लोगों के बीच पहुंच गए और बातचीत भी की। लास्ट में उन्हें एक फैन से बात करते हुए अपना परिचय दे दिया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने फैंस के साथ फोटो क्लिक कराई।
विश्व कप के दो ही मैच खेले हैं सूर्यकुमार ने
बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस विश्व कप में दो मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वह 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 49 रन की पारी खेली। वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ भी सूर्यकुमार यादव का खेलना तय माना जा रहा है। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो अपने होम ग्राउंड पर विश्व कप जैसे बड़े मंच पर बेहतरीन पारी खेलने का उनके पास सुनहरा मौका होगा।