भारतीय क्रिकेट टीम और उसके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अब डेंगू से रिकवर कर रहे हैं और जल्द ही एक्शन में नजर आएंगे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला चेन्नई में खेला था। शुभमन गिल चेन्नई में ही अस्पताल में भर्ती हुए थे। बाकी टीम दिल्ली पहुंची लेकिन गिल चेन्नई में ही थे। अब खबरों की मानें तो गिल चेन्नई से अहमदाबाद रवाना होंगे। भारत को अफगानिस्तान के बाद अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेलना है।

शुभमन गिल जाएंगे अहमदाबाद

न्यूज18 की खबर के मुताबिक बीसीसीआई मेडिकल टीम के सूत्र ने बताया कि गिल बुधवार को कमर्शियल फ्लाइट में चेन्नई से अहमदाबाद रवाना होंगे। गिल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में ही रहेंगे। सूत्र ने आगे बताया, ‘शुभमन गिल रिकवरी के रास्ते पर हैं। वह 70-80 प्रतिशत रिकवर हो चुके हैं। अभी यह कहना मुश्किल है कि वह वापसी कब करेंगे लेकिन फिलहाल चीजें ठीक लग रही हैं।’

ठीक हो रहे हैं शुभमन गिल

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने भी मंगलवार को कहा, ‘गिल अच्छे से रिकवर कर रहे हैं। हां वह अस्पताल में भर्ती थे लेकिन स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं थी। वह होटल कमरे में वापस आ चुके हैं। वह जल्द ही टीम में वापस आ जाएंगे।’

बीसीसीआई शुभमन गिल को देगी पूरा समय

बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि शुभमन गिल को उनका पूरा समय दिया जाएगा ताकि वह मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो सके। सूत्र ने कहा, ‘उनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी के बारे में सोचने का सवाल ही नहीं उठता है। गिल की तबीयत में सुधार हो रहा है, वह जल्द ही वापसी कर सकते हैं। आप देखिए ऑस्ट्रेलिया ट्रेविस हेड के साथ क्या कर रहा है। हेड भी चोटिल हैं फिर भी उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया है। हेड को रिकवर करने का पूरा समय दिया जा रहा है। गिल हमारे लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं, वह काफी अच्छा करते आ रहे हैं।’