भारत में हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का सामना होगा और इस मैच पर दुनिया भर की क्रिकेट फैंस की नजरें होगी। भारतीय टीम को खचाखच भरे स्टेडियम का समर्थन मिलेगा वहीं पाकिस्तान को चीयर करने उनके क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ पहुंचेंगे। वही जका अशरफ जो कि कुछ दिन पहले भारत को दुश्मन देश कहकर फंस गए थे।
जका अशरफ को पाकिस्तानी पत्रकारों के वीजा का था इंतजार
पीसीबी प्रमुख जका अशरफ गुरुवार को भारत पहुंचेंगे। अशरफ ने बताया कि उन्होंने अपने दौरे में जानबूझकर देरी की। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने भारत के दौरे में देरी की, मैं गुरुवार को भारत जाऊंगा। मुझे अब आश्वस्त किया गया है कि पाकिस्तान के पत्रकारों से वीजा के लिए उनके पासपोर्ट लिए गए हैं ताकी वह वर्ल्ड कप कवर कर सकें। मुझे खुशी है कि मेरी कोशिश कामयाब रही।’
जका ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि भारत वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखा रहा है। उसने अब तक खेले गए दोनों मैच जीते हैं। पीसीबी और पूरा देश अपने खिलाड़ियों के पीछे खड़ा है।’ जका कुछ दिन भारत को लेकर दिए गए अपने बयानों को लेकर विवादों में आ गए थे।
जका ने भारत को कहा था दुश्मन देश
जका ने खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बयान देते हुए भारत को दुश्मन देश कहा था। जका ने कहा था, “हमने प्यार और स्न्नेह के साथ अपने खिलाड़ियों को यह कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं। पाकिस्तान के इतिहास में कभी भी खिलाड़ियों को इतनी बड़ी रकम नहीं दी गई, जितनी मैंने दी है। मेरा उद्देश्य यह था कि हमारे जितने भी खिलाड़ी हैं उनका मनोबल बढ़ा हुआ होना चाहिए। जब ये मैच के लिए किसी दुश्मन देश या किसी भी जगह खेलने जाए तो इनके अंदर उत्साह हो।”
बयान से लिया था यू टर्न
इस बयान को लेकर जका की काफी आलोचना की गई थी। पाकिस्तान के फैंस ने भी जमकर जका को ट्रोल किया। इसके बाद पीसीबी ने मामले को शांत कराने के लिए बयान जारी किया। उन्होंने कहा, ‘पीसीबी की प्रबंधन समिति के प्रमुख जका अशरफ ने कहा है कि विश्व कप के लिए भारत गई पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का शानदार स्वागत साबित करता है कि दोनों देशों के लोगों में एक-दूसरे के खिलाड़ियों के प्रति कितना प्यार है।’