वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है। धर्मशाला में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम लगातार 5वां मैच जीती। न्यूजीलैंड की टीम यह पहली हार है। इससे पहले वह 4 मैच जीती थी। धर्मशाला की परिस्थितियां, हार्दिक पंड्या की चोट के कारण बिगड़ा संयोजन और 20 साल से कीवियों के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में जीत का इंतजार। टीम इंडिया के लिए यह मैच लिटमस टेस्ट की तरह था, जिसे उसने आराम से पास किया।

विराट कोहली की पारी, रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। कोहली भले शतक से चूक गए, लेकिन उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड हुआ। वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए। जडेजा ने वर्ल्ड कप में पहली बार बल्लेबाजी की, लेकिन उन्होंने जिम्मेदारी दिखाई। न्यूजीलैंड के लिए बल्ले से वह फिर सिरदर्द बने।

टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव

हार्दिक पंड्या के चोटिल होने से टीम इंडिया को अपनी रणनीति और टीम कॉम्बिनेशन दोनों में बदलाव करना पड़ा। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में 2 बदलाव किए। हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिला। शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी खेले। धर्मशाला में तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद परिस्थितियों में टीम गेंदबाजी में एक विकल्प कम लेकर उतरी। यानी वह 6 बल्लेबाज, 1 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाज के साथ उतरी। इस मैच से पहले तक वह 5 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर और 3 गेंदबाज के साथ उतर रही थी। मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

जडेजा ने विजयी शॉट लगाया

हार्दिक पंड्या के कारण हुए 2 बदलाव में शमी ने तो शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सूर्यकुमार यादव फेल रहे। वह रन आउट हो गए। टीम इंडिया का स्कोर 33.5 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन हो गया। विराट कोहली का साथ देने रविंद्र जडेजा क्रीज पर आए। एक और विकेट जल्द गिरता तो टीम इंडिया की परेशानी बढ़ जाती। इसके बाद मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह बल्लेबाज थे। जडेजा ने टूर्नामेंट में पहली बार बल्लेबाजी की और उन्होंने कोहली के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। जडेजा ने विजयी शॉट लगाया।

जडेजा का न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी फेल रही थी तब रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की थी। कीवियों के खिलाफ जडेजा का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 11 पारियों में 51.57 के औसत और 97.83 के स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली 7 पारियों में उनका स्कोर 66, 62, 5, 77, 55, 8, 39 रहा है।

शतक लगाते कोहली तो दोगुनी होती जीत की खुशी

विराट कोहली जब टीम इंडिया को 5 रन की दरकार थी तो आउट हो गए। वह शतक से 5 रन दूर रह गए। चेज मास्टर का शतक ऐतिहासिक होता। वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते। कोहली ने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली के वनडे क्रिकेट में 13 हजार 437 रन हो गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या को वनडे क्रिकेट में रन के मामले में पीछे छोड़ा। उनके 13 हजार 430 रन हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग 13 हजार 704, कुमार संगकारा 14 हजार 234 और सचिन तेंदुलकर 18 हजार 426 रन ही उनसे आगे हैं।

20 साल का सूखा खत्म

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 मैच में यह भारत ने चौथी जीत दर्ज की पांच मैच में उसे हार मिली है। 2019 लीग स्टेज में मैच बेनतीजा रहा था। भारत ने न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में इससे पहले 20 साल पहले 2003 में सेंचुरियन में हराया था। आईसीसी टूर्नामेंट में कीवियों के खिलाफ तब से पहली जीत है। 2003 के बाद टीम इंडिया 2007 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप में हारी। 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी। 2021 में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में हारी। 2021 टी20 वर्ल्ड कप में हारी। 2003 में जब टीम इंडिया जीती थी तब राहुल द्रविड़ टीम के उपकप्तान थे। अब वह कोच हैं।