भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बड़े मंच पर प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। पावरप्ले और डेथ ओवर्स में वह टीम इंडिया के घातक हथियार बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मैच के दौरान बुमराह ने एक बार फिर इसका सबूत दिया। धर्मशाला में पावरप्ले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। पहले पावरप्ले के दौरान अपने पहले स्पैल में बुमराह ने चार ओवर में केवल 11 रन दिए। उन्होंने ये रन 2.75 की इकॉनमी रेट से दिए।

जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान दो चौके दिए। अपने पूरे विश्व कप करियर में, बुमराह ने पहले पावरप्ले में 330 गेंदें फेंकी हैं। इनमें से 253 गेंदें डॉट बॉल रही हैं। उन्होंने पावरप्ले में सात विकेट लिए हैं। 330 गेंद यानी 55 ओवर और 253 गेंद यानी 42.1 ओवर होते हैं। यानी बुमराह ने 55 में 42.1 ओवर में रन ही नहीं दिए हैं।

विश्व कप में पावरप्ले में उनका इकॉनमी रेट 2.94

जसप्रीत बुमराह ने पहले पावरप्ले में 23.14 के औसत से केवल 162 रन दिए हैं, जिसका मतलब है कि वह प्रति विकेट लगभग 23 रन देते हैं। विश्व कप में पावरप्ले में उनका इकॉनमी रेट 2.94 है। बुमराह ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 14 मैचों में 28 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/39 है।

वर्ल्ड कप 2023 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

मौजूदा टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह ने पांच मैचों में 4/39 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 10 विकेट लिए हैं और वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल की शतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में 273 रन बनाए।