विश्व कप 2023 में अभी तक एक-दूसरे से आगे निकलने की रेस में बनी हुई भारत और न्यूजीलैंड को आकाश चोपड़ा ने फाइनलिस्ट के रूप में चुना है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भिड़ सकती हैं। आकाश चोपड़ा का कहना है कि न्यूजीलैंड ने अपने शुरुआती चारों मैच जीतकर फाइनल की तरफ अपने पैर बढ़ा दिए हैं।

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का जाना कंफर्म है- आकाश

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा है कि इस टीम को कोई फर्क नहीं पड़ता कि केन विलियमसन हैं या नहीं यह टीम उनके बिना भी दमदार प्रदर्शन करके जीतना जानती है, इसलिए मेरा मानना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का फाइनल हो सकता है। आकाश चोपड़ा का कहना है कि न्यूजीलैंड टीम का सेमीफाइनल में जाना तो लगभग कंफर्म है और हो सकता है कि यह टीम फाइनल में भी जगह बना ले।

यह टीम मुश्किल से निकलना जानती है- आकाश

आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड की टीम विपरीत परिस्थितियों से निकलना बहुत अच्छे से जानती है और अफगानिस्तान के खिलाफ हमने इसका उदाहरण देख लिया। एक समय न्यूजीलैंड ने एक ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने संघर्ष किया और एक मजबूत स्कोर बनाने में सफलता हासिल की। आकाश ने कहा कि केन विलियमसन वहां नहीं थे, लेकिन फिर भी इस टीम ने खुद को संकट से निकाला।

न्यूजीलैंड की तिकड़ी है खतरनाक- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड की टीम में ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन वाकई खतरनाक गेंदबाज हैं। यह तीनों गेंदबाज नई बॉल से आग उगलना जानते हैं। यह तीनों गेंदबाज बल्लेबाजों को डर-धमकाकर आउट करना जानते हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने विश्व कप 2023 में जब अपने अभियान का आगाज किया था तो उस वक्त यह टीम खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही थी। केन विलियमसन शुरुआती मैच नहीं खेले, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वापसी की थी, लेकिन वह उस मैच में फिर चोटिल हो गए। न्यूजीलैंड की टीम 2015 और 2019 की फाइनलिस्ट रह चुकी है।