टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को लखनऊ में भिड़ना है। भारतीय टीम अब अंकतालिका में दूसरे नंबर पर खिसक गई है और उसकी कोशिश होगी कि वह इंग्लिश टीम को हराकर फिर से शीर्ष पर पहुंच जाए और अपनी लागातर जीत की लय को बनाए रखे। इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बताया कि वह किस इंग्लिश तेज गेंदबाज का सामना करने के लिए तैयार हैं साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वह जो रूट के किस शॉट को खेलना चाहते हैं।

जो रूट की तरह शॉट खेलना चाहते हैं कोहली

विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि मैं मार्क वुड का सामना करने के लिए उत्सुक हूं, हालांकि मैंने उनके खिलाफ खेला है। मुझे लगताहै कि वह एक महान गेंदबाजी हैं और उनके पास बल्लेबाजों को परेशान करने और आउट करने का कौशल है। इसकी वजह से उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के सामने मैं खुद को परखना चाहूंगा। वैसे इस वर्ल्ड कप की बात करें तो मार्क वुड ने 5 मैचों में 3 विकेट लिए हैं जबकि कोहली को वह छह मैचों में सिर्फ एक ही बार आउट करने में सफल रहे हैं।

विराट कोहली को इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद का सामना करने का भी इंतजार है जिन्होंने पिछले मैचों में उन्हें परेशान किया था। हालांकि राशिद के खिलाफ कोहली का औसत 64.4 का रहा है। कोहली ने कहा कि आदिल राशिद अंडररेटेड गेंदबाज हैं और उन्होंने इंग्लैंड के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह बहुत ही चुनौतीपूर्ण गेंदबाज हैं जिनके खिलाफ मैं खेलने के लिए उत्सुक हूं। आदिल राशिद ने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।

विराट कोहली ने जो रूट के बारे में बात की और कहा कि वह जिस तरह से रिवर्स स्लैप शॉट खेलते हैं मैं भी वह शॉट खेलना चाहता हूं। कोहली ने कहा कि रूट एक शानदार ऑलराउंड हैं और जिस तरह से वह रिवर्स स्लैप खेलते हैं मैं भी उसी तरह से रिवर्स स्कूप शॉट खेलना चाहता हूं। आपको बता दें कि जो रूट ने इस वर्ल्ड कप में 5 मैचों में 175 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 82 रन रहा है।