टीम इंडिया ने रविवार को वर्ल्ड कप के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया। 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 129 रन पर सिमट गई। इस मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की। दोनों ने मिलकर कुल 7 विकेट चटकाए। हर तरफ बुमराह और शमी की वाह-वाही हो रही है, लेकिन ऐसे में हमें कुलदीप यादव के उस अहम विकेट को नहीं भूलना चाहिए, जिसने भारत की जीत को लगभग पक्का कर दिया था।

बटलर बने कुलदीप का शिकार

कुलदीप यादव ने इस मैच में 2 विकेट चटकाए, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का बहुमूल्य विकेट भी शामिल है। बटलर क्रीज पर अच्छा खासा समय बिता चुके थे और धीरे-धीरे लय में आने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तभी कुलदीप की स्पिन के आगे बटलर गच्चा खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे। बटलर ने 23 गेंद में 10 रन की पारी खेली। बटलर के विकेट को लेकर कुलदीप यादव ने अपनी प्लानिंग का खुलासा किया है।

बटलर को कुलदीप ने कैसे फंसाया?

कुलदीप ने आईसीसी से बात करते हुए कहा है कि मैं शुरू से ही बाहर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था। मेरी कोशिश थी कि पांचवें या छठे स्टंप पर गेंदबाजी की जाए, क्योंकि मैं जानता था कि वहां से गेंद घूमेगी। मैंने कुछ नेट सेशन में भी क्रीज से काफी दूर गेंद डालने का अभ्यास किया था और मैं बटलर के खिलाफ उसी की कोशिश कर रहा था, मेरा प्रयास यही था कि बाहर गेंद डालकर उसे अंदर लाने का प्रयास किया जाए। यही मेरी प्लानिंग थी।

‘बॉल ऑफ द टूर्नामेंट’ पर आउट हुए बटलर

कुलदीप ने आगे कहा कि बटलर ने जब मेरा पहला ओवर खेला तो गेंद स्पिन हो रही थी बस मुझे सही लाइन पर गेंद डालनी थी और यही करके मैंने उनका विकेट चटका लिया। बटलर जिस गेंद पर आउट हुए वह ऑफ स्टंप लाइन की गेंद थी जो कि एकदम सही थी। आखिरकार मुझे उनका विकेट मिल गया। बता दें कि कुलदीप की जिस गेंद पर बटलर आउट हुए थे उसे ‘बॉल ऑफ द टूर्नामेंट’ भी कहा जा रहा है, क्योंकि उस गेंद में काफी टर्न देखने को मिला था।

कुलदीप यादव ने जोस बटलर को वनडे क्रिकेट में दूसरी बार अपना शिकार बनाया था। बटलर और कुलदीप 2 वनडे पारियों में आमने-सामने आए हैं, जिसमें बटलर ने कुल 4 रन बनाए और 2 बार अपना विकेट गंवाया है।