टीम इंडिया ने रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड को 100 रन से धूल चटा इस विश्व कप की लगातार छठी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत का सेमीफाइनल टिकट लगभग पक्का हो गया। इंग्लैंड पर इस धमाकेदार जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड एक नए खिलाड़ी को मिला। केएल राहुल ने 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड जीता था। केएल राहुल को पिछले मैच के मेडलिस्ट श्रेयस अय्यर ने मेडल पहनाया।
भव्य तरीके से राहुल के नाम की हुई घोषणा
बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है। शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने पहले ड्रेसिंग रूम में इशान किशन, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल के फील्डिंग एफर्ट की तारीफ की। इसके बाद टी दिलीप सभी खिलाड़ियों को लेकर ड्रेसिंग रूम से बाहर आ गए और उसके बाद स्टेडियम में भव्य लाइट शो के जरिए केएल राहुल के नाम की घोषणा हुई।
इशान और सिराज का नाम भी था रेस में
केएल राहुल के नाम की घोषणा के साथ ही श्रेयस अय्यर ने अपना मेडल उनके गले में डाल दिया। इस दौरान राहुल ने घुटने के बल बैठकर अय्यर के हाथों उस मेडल को पहना और उसके बाद दांतों के बीच में रखकर मेडल के साथ फोटो क्लिक कराई। इस मेडल के लिए इशान किशन और मोहम्मद सिराज का नाम भी रेस में था, लेकिन राहुल इनसे आगे निकलकर मेडल के बड़े दावेदार बन गए।
इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने की बेहतरीन फील्डिंग
राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार विकेटकीपिंग की। उन्होंने लेग साइड पर बेहतरीन एफर्ट दिखाते हुए कुछ चौके बचाए थे। साथ ही क्रिस वोक्स को स्टंप आउट और मोईल अली का कैच पकड़ा था। केएल राहुल ने इस मैच में बल्ले से भी अहम योगदान दिया था। उन्होंने 58 गेंद में 39 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली थी। साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी भी की थी।