वर्ल्ड कप 2023 में भारत का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है जो कि गुरुवार को पुणे के एमसीए (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन) ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने विराट कोहली को एक चुनौती पेश कर दी है। दरअसल, मैच से पहले शाकिब ने कहा है कि वह कल के मैच में कोहली का विकेट लेना चाहेंगे।
शाकिब ने कोहली को वनडे में किया है 5 बार आउट
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए शाकिब ने कहा, “विराट कोहली यकीनन इस युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और मैं भाग्यशाली हूं कि उन्हें 5 बार आउट कर चुका हूं। मुझे उनका विकेट लेने में बहुत खुशी होगी।” बता दें कि शाकिब अल हसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट में विराट कोहली को आउट किया है। वनडे क्रिकेट की 14 पारियों में कोहली को शाकिब ने 5 बार आउट किया है। शाकिब ने कोहली को 23 मैचों में कुल 6 बार आउट किया है।
कोहली ने भी की शाकिब की तारीफ
शाकिब को लेकर विराट कोहली ने भी प्रशंसा भरे शब्द कहे है। विराट ने कहा है कि शाकिब के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को भी परेशान करने की काबिलियत है। मैंने उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है। उनका कंट्रोल शानदार है और वह बहुत अनुभवी गेंदबाज भी हैं। कोहली ने कहा कि शाकिब नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाज को धोखा देना जानते हैं। ऐसे गेंदबाज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना वाकई चुनौतीपूर्ण होता है।
शाकिब के सामने विराट कोहली की चुनौती होगी बड़ी
बता दें कि शाकिब अल हसन व्हाइट बॉल क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं। वह गेंद और बल्ले से कभी भी मैच का रूख पलटने का दम रखते हैं और उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अभी तक ऐसा करके भी दिखाया है। शाकिब को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में चोट लगी थी, लेकिन अब वह नेट्स में लौट आए हैं। वहीं उनके सामने विराट कोहली भी अच्छी फॉर्म में हैं। कोहली 3 मैचों में से 2 में अर्द्धशतक लगा चुके हैं।