वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है। ऑस्ट्रेलिया,अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बाद टीम ने बांग्लादेश को भी हरा दिया। हालांकि; बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। पंड्या गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए और मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने चोट पर अपडेट दिया।
रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या की चोट पर कहा, “थोड़ी सूजन है। कोई बड़ी चोट नहीं है, जो हमारे लिए अच्छी बात है, लेकिन बेशक इस तरह की चोट का हमें रोजाना आकलन करना होता है, जिस चीज की भी जरूरत होगी हम वह करेंगे।” पंड्या टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह गेंद से ही नहीं बल्ले से भी योगदान देते हैं। बल्ले से अभी ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी उन्होंने शानदार की है।
रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की तारीफ की
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ आसान जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा,”यह एक अच्छी जीत थी, जिसका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की,लेकिन बीच के ओवरों में और अंत में अच्छा प्रदर्शन किया। इन सभी मैचों में हमारी फील्डिंग शानदार रही है।यह कुछ ऐसा है जो आपके नियंत्रण में है।आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर सकते हैं। गेंदबाजों ने किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है इसे लेकर समझ दिखाई।”
रोहित शर्मा ने और क्या कहा?
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ” जड्डू गेंदबाजी शानदार की और कैच भी शानदार पकड़ा,लेकिन आप शतक को कम नहीं आंक सकते। हम एक ग्रुप के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में हर कोई दबाव से गुजरा है। बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।स्टैंड भरे रह रहे हैं। उन्होंने हमें निराश नहीं किया है, वे शानदार रहे हैं और मुझे यकीन है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे वे और तेज होते जाएंगे। “