वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। उन्होंने मिचेल मार्श को डक पर पवेलियन भेजा। चेपक में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के इस हाई वोल्टेज मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग के लिए उतरे मिचेल मार्श के आउट होने से पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम की शुरुआत खराब रही। इस दौरान मिचेल मार्श के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। वह भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में शून्य पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले ओपनर बने।
मिचेल मार्श जब आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2.2 ओवर में 5 रन था। जसप्रीत बुमराह ने ऑफ स्टंप से बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद की। मिचेल मार्श ने बल्ला अड़ाया और स्लिप में तैनात विराट कोहली ने बाईं तरफ डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका। ट्रेविस हेड की अनुपस्थिति में डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग के लिए मिचेल मार्श का विकेट भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण था। भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन रहा है।
पढ़ें भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप मैच से जुड़े अपडेट्स
भारत के खिलाफ मिचेल मार्श का शानदार रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। आखिरी वनडे में उन्होंने 96 रन की पारी खेली थी। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में मिचेल मार्श ने ओपनिंग की थी। तीनों मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। वनखेडे़ में खेले गए पहले मैच में उन्होंने 81 रन बनाए थे। विशाखापट्टनम में नाबाद 66 रन बनाए। चेन्नई में उन्होंने 47 रन बनाए। थे।
मिचेल मार्श का 2023 में रिकॉर्ड
मिचेल मार्श ने 2023 में वनडे में 11 मैच 41.70 के औसत से 417 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं। 4 में से 3 अर्धशतक उन्होंने भारत के खिलाफ ही लगाए हैं। भारत में उन्होंने 6 मैच में 58.80 के औसत से 294 रन बनाए हैं। भारत के लिए 11 वनडे की 10 पारियों में 65.42 के औसत से 458 रन बनाए हैं। इस दौरान 3 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। मार्श ने वनडे करियर में अबतक सिर्फ 1 शतक जड़ा है।