वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का टारगेट दिया। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने लक्ष्य भले ही छोटा दिया हो, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेज आसान नहीं होगा। कम से कम मिचेल स्टार्क बयान तो यही बताता है। भारत की पारी के बाद स्टार्क ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि ओस आएगी और रिवर्स स्विंग देखने को नहीं मिलेगा।

मिचेल स्टार्क ने रन चेज को लेकर कहा, ” हमने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी गेंदबाजी की और थोड़ी ओस थी। विकेट (आज) थोड़ा सूखा है और उम्मीद है कि ओस आएगी और हमें दूसरी पारी में रिवर्स स्विंग नहीं दिखेगी। बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं है। बल्लेबाजी करने का सबसे आसान समय शायद नई गेंद के खिलाफ है और रन बनाने हैं। यह आसान नहीं होने वाला है, लेकिन आप यही चाहते हैं, यह विश्व कप फाइनल है। इससे ज्यादा आपको और क्या चाहिए!”

गेंदबाजी को लेकर क्या बोले स्टार्क

मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी को लेकर कहा, ” आप हमेशा योजना बना सकते हैं, जिस तरह से हमने पहले गेंद से योगदान दिया वह शानदार है और अब बल्ले से काम करने की जरूरत है। सीम गेंदबाजों और स्विंग गेंदबाजों के लिए बहुत मदद नहीं है। कुछ अलग चीजें करने की कोशिश कर रहा था, गति में थोड़ा बदलाव किया। पैटी (कमिंस) और जोश (हेजलवुड) ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अंत में रिवर्स देखने को मिला। उम्मीद है कि हमने उन्हें पर्याप्त रनों तक सीमित रखा।”

भारतीय बल्लेबाजी फाइनल में संघर्ष करती दिखी

पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय बल्लेबाजी फाइनल में संघर्ष करती दिखी। टीम इंडिया पहली बार ऑल आउट हुई। इस मुकाबले से पहले टीम लगातार 10 मैची जीती है। पहले मैच में उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अगर वह फाइनल मैच जीतती है तो तीसरी बार चैंपियन बनेगी। ऑस्ट्रेलिया जीती तो छठी बार चैंपियन बनेगी।