अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने 84 गेंद पर 131 रन बनाए। इस दौरान 155.95 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए। 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह ने रोहित शर्मा की पारी की तारीफ की। साथ में उन्होंने इशान किशन की पारी को भी सराहा। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।

अफगानिस्तान के खिलाफ इशान किशन ने 47 गेंद पर 47 रन का पारी खेली। उन्होंने 47 गेंद पर 47 रन बनाए। इशान जब आउट हुए तब रोहित शर्मा 65 गेंद पर 102 रन बनाकर क्रीज पर थे। इशान की बैटिंग शैली से हर कोई परिचित है। वह काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ इशान किशन ने परिपक्वता दिखाई। रोहित शर्मा जब धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे तब इशान स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दे रहे थे।

युवराज सिंह ने इशान किशन की पारी की तारीफ की

यही कारण है कि युवराज सिंह ने इशान किशन की पारी की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि इशान ने अच्छी स्मार्ट पारी खेली। दूसरे छोर से रन आ रहे थे तब उन्होंने अक्रामक रुख नहीं अपनाया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की। जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर 4 विकेट लिए।

विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और इशान किशन के अलावा विराट कोहली ने 56 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान को छोड़ किसी गेंदबाज ने विकेट नहीं लिया। राशिद खान ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला।