अफगानिस्तान की टीम बुधवार को भारत के खिलाफ मुकाबले में काली पट्टी पहनकर उतरी। दिल्ली में खेले गए मुकाबले में जब टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतरीं तो अफगानी खिलाड़ियों की बाजू काला बैंड बंधा था। टीम के खिलाड़ियों ने यह बैंड अफगानिस्तान में आए भूकंप के पीड़ितों के लिए बांधे।
अफगानिस्तान ने भूकंप पीड़ितों को दी मात
अफगानिस्तान को अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों हार मिली थी। छह विकेट से वह मुकाबला गंवाने के चार दिन यह टीम मेजबान भारत का सामना उतरी। टॉस के बाद जब राष्ट्रगान के समय खिलाड़ी मैदान पर आए तो सभी का ध्यान अफगानी खिलाड़ियों की बाजू पर बंधी काली पट्टी पर गया। इस काली पट्टी के साथ अफगानिस्तानी खिलाड़ियों अपने देश के पीड़ियों को याद किया।
6.3 तीव्रता का था भूकंप
फगानिस्तान के हेरात प्रांत में गत शनिवार को 2000 से अधिक लोगों की जान लेने और कई गांवों को खंडहर में तब्दील कर देने वाले शक्तिशाली भूकंप से मची तबाही से अभी लोग उबर भी नहीं पाए थे कि बुधवार की सुबह देश के इसी पश्चिमी हिस्से में एक बार फिर उतने ही शक्तिशाली भूकंप (6.3 तीव्रता) के झटकों से कई मकान जमींदोज हो गए और कम से कम 80 लोग घायल हो गये। पश्चिमी अफगानिस्तान में सुबह 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि बुधवार को आए भूकंप का केन्द्र हेरात प्रांत की राजधानी हेरात से 28 किलोमीटर दूर बाहरी इलाके में जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
2000 से अधिक लोगों की मौत
सहायता समूह ‘‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’’ ने कहा कि बुधवार को आए भूकंप के बाद हेरात क्षेत्रीय अस्पताल में 117 घायलों को लाया गया। इससे पहले शनिवार को इस क्षेत्र में आए तेज भूकंप से 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और गांव के गांव तबाह हो गए थे, लेकिन इस भूकंप से चाहाक गांव के मकानों को नुकसान नहीं पहुंचा था। भूकंप से फिलहाल किसी के जान गंवाने की सूचना नहीं है क्योंकि यहां के सभी लोग शनिवार को भूकंप आने के बाद से शिविरों में रह रहे हैं। शनिवार को आए 6.3 तीव्रता वाले भूकंप का केन्द्र प्रांतीय राजधानी से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। उस भूकंप के बाद से इलाके में कई बार तेज झटके आ चुके हैं।