भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के शेड्यूल को एक बार फिर बदलने की मांग उठी है। यह मांग एक बार फिर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से उठाई गई है। बोर्ड चाहता है कि 29 सितंबर को हैदराबाद में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अभ्यास मैच की तारीख बदल दी जाए। सुरक्षा कारणों को इसके पीछे की वजह बताया जा रहा है।
28 सितंबर को है पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का वॉर्म अप मैच
बोर्ड ने बीसीसीआई को इमेल लिखकर जानकारी दी है कि 28 सितंबर को गणेश विसर्जन और मिलान-उन-नाबी त्यौहार है। पुलिस के लिए इस दौरान मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराना मुश्किल काम है। इसी वजह से एचसीए शेड्यूल में बदलाव चाहता है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी एचसीए ने शेड्यूल में बदलाव की मांग उठाई थी।
पहले भी शेड्यूल में बदलाव की अपील कर चुका है एचसीए
इससे पहले भी हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) ने सुरक्षा कारणों की वजह से ही लगातार दो दिन वर्ल्ड मैचों की मेजबानी करने में भी असमर्थता जाहिर की थी। हैदराबाद में 10 और 11 अक्टूबर को लगातार दो मुकाबले खेले जाने थे। बीसीसीआई ने अब तक इस शेड्यूल के बदलाव पर भी कोई अपडेट नहीं दिया जिस कारण एचसीए नाराज है। जून में बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी किया था जिसके बाद से एचसीए की अपील पर कोई कदम नहीं उठाया गया।
राजीव शुक्ला ने किया था इनकार
हैदराबाद की अपील के बाद बीसीसीआई अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा था कि सिर्फ बीसीसीआई शेड्यूल नहीं बदल सकती है। उन्होंने बयान जारी करके कहा, ‘शेड्यूल बदलने के फैसले में सभी को शामिल होना पड़ता है। वर्ल्ड कप के लिए हैदराबाद वेन्यू का चार्ज मेरा पास है। अगर कोई परेशानी या कुछ भी होता है, तो हम उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे।’ आगे कहा गया, “विश्व के शेड्यूल में बदलाव करना आसान नहीं है और इसकी संभावना भी कम है सिर्फ बीसीसीआई शेड्यूल नहीं बदल सकती, टीम, आईसीसी सभी शामिल होते हैं। तैनाती खेल के नेचर पर निर्भर करती है और कितने लोग आते हैं। पुलिस उसका आंकलन करती है और उसी हिसाब से तैनाती करती है।’